trendingNow11372709
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Electric Car: इस तारीख से शुरू होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, पहले 10 हजार ग्राहकों को कम कीमत में मिलेगी

Tata Tiago EV Booking: नई टाटा इलेक्ट्रिक हैच दो लिथियम-आयन बैटरी पैक- 19.2kWh और 24kWh के ऑप्शन के साथ लाई गई है. कंपनी का दावा है कि छोटा बैटरी पैक 250 किमी की रेंज जबकि बड़ा बैटरी पैक 315 किमी की रेंज दे सकता है. 

Electric Car: इस तारीख से शुरू होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, पहले 10 हजार ग्राहकों को कम कीमत में मिलेगी
Stop
Updated: Sep 29, 2022, 01:34 PM IST

Tata Tiago EV Booking Date: टाटा टियागो ईवी की कीमतों का ऐलान हो चुका है. इलेक्ट्रिक हैचबैक को चार ट्रिम्स- XE, XT, XZ+ और XZ+ टेक लग्जरी में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से लेकर 11.79 लाख रुपये तक (ट्रिम्स और वेरिएंट के आधार पर) है. इन कीमतों के साथ यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है. हालांकि, यह फिलहाल कीमतों को पहले 10,000 ग्राहकों के लिए जारी किया गया है. बाद में इन्हें बढ़ाया भी जा सकता है. अब अगर आप इसे जल्द से जल्द बुक करने की सोच रहे हैं, तो आप अभी ऐसा नहीं कर सकते हैं क्योंकि कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू नहीं की है. कार निर्माता ने पुष्टि की है कि वह 10 अक्टूबर 2022 से टाटा टियागो इलेक्ट्रिक के लिए बुकिंग लेना शुरू करेगी जबकि इलेक्ट्रिक हैचबैक की डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी.

नई टाटा इलेक्ट्रिक हैच दो लिथियम-आयन बैटरी पैक- 19.2kWh और 24kWh के ऑप्शन के साथ लाई गई है. कंपनी का दावा है कि छोटा बैटरी पैक 250 किमी की रेंज जबकि बड़ा बैटरी पैक 315 किमी की रेंज दे सकता है. बैटरी पैक IP67 रेटेड हैं और 8 साल/1,60,000 किमी की वारंटी के साथ आते हैं. ईवी में ब्रांड की जिप्ट्रॉन हाई-वोल्टेज तकनीक है, जिसमें परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो छोटी बैटरी वाले वेरिएंट में 110 एनएम और 61 बीएचपी जबकि बड़े बैटरी पैक वेरिएंट में 114 एनएम और 74 बीएचपी जनरेट करता है.

टाटा का दावा है कि टियागो ईवी 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. कार में बाहर और अंदर इलेक्ट्रिक ब्लू हाइलाइट्स, ट्राई-एरो वाई-शेप्ड एलिमेंट्स के साथ एयर डैम, क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, लेदरेट स्टीयरिंग व्हील, ड्राइवर मोड सेलेक्टर, ZConnect ऐप, 45 कनेक्टेड कार फीचर्स, हिल स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज़ कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.

वेरिएंट और ट्रिम के आधार पर कीमतें

-- Tata Tiago EV (XE वेरिएंट, 19.2kWh बैटरी)- 8.49 लाख रुपये
-- Tata Tiago EV (XT वेरिएंट, 19.2kWh बैटरी)- 9.09 लाख रुपये
-- Tata Tiago EV (XT वेरिएंट, 24kWh बैटरी)- 9.99 लाख रुपये
-- Tata Tiago EV (XZ+ वेरिएंट, 24kWh बैटरी)- 10.79 लाख रुपये
-- Tata Tiago EV (XZ+ टेक लग्जरी वेरिएंट, 24kWh बैटरी)- 11.29 लाख रुपये
-- Tata Tiago EV (XZ+ वेरिएंट, 24kWh बैटरी)- 11.29 लाख रुपये
-- Tata Tiago EV (XZ+ टेक लग्जरी वेरिएंट, 24kWh बैटरी)- 11.79 लाख रुपये

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}