trendingNow11620367
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Nexon की कीमत में खरीद सकते हैं ये तगड़ी 7-Seater SUV! बेस वेरिएंट में भी हैं जबर्दस्त फीचर्स

7-Seater SUV: टाटा सफारी एसयूवी की शुरुआती कीमत 15.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन- 6 सीट और 7 सीट का ऑप्शन मिलता है. 6 सीटर वेरिएंट में बीच की Row में कैप्टन सीटें मिलती हैं.

Nexon की कीमत में खरीद सकते हैं ये तगड़ी 7-Seater SUV, बेस वेरिएंट में भी हैं जबर्दस्त फीचर्स
Stop
Lakshya Rana|Updated: Mar 21, 2023, 03:41 PM IST

Tata 7-Seater SUV: टाटा मोटर्स की नेक्सन (Tata Nexon) को देश में खूब पसंद किया जाता है, फरवरी 2023 महीने में यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही थी. यह एक 5 सीटर एसयूवी है, जिसकी कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 14.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसके टॉप वेरिएंट की ऑन रोड कीमत करीब 16.56 लाख रुपये (दिल्ली में) है. अब अगर आप इसका टॉप वेरिएंट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इतनी कीमत में आप टाटा सफारी (Tata Safari) भी खरीद सकते हैं. टाटा सफारी एसयूवी की शुरुआती कीमत 15.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन- 6 सीट और 7 सीट का ऑप्शन मिलता है. 6 सीटर वेरिएंट में बीच की Row में कैप्टन सीटें मिलती हैं.

Tata Safari कुल 6 ट्रिम्स XE, XM, XMS, XT+, XZ और XZ+ में उपलब्ध है. इसका बेस वेरिएंट XE है. इसमें काफी फीचर्स मिल जाते हैं. टाटा सफारी बेस वेरिएंट- XE में भी बहुत सारे फीचर्स हैं. इसमें टिल्स और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, चारों व्हील्क पर डिस्क ब्रेक, रूफ रेल और रिक्लाइनिंग सेकेंड रॉ सीट्स मिल जाती हैं.

गौरतलब है कि टाटा सफारी में 2-लीटर डीजल इंजन ऑफर किया जाता है, जो 170PS पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. हाल ही में टाटा ने सफारी का रेड डार्क एडिशन भी लॉन्च किया था, जिसमें ADAS सहित कई फीचर्स जोड़ गए हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}