Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Tata Punch को खा जाएंगी ये 2 नई सस्ती SUV! मारुति-हुंडई ने चली अपनी शातिर चाल

Tata Punch Rivals- Fronx & Exter: टाटा पंच (Tata Punch) कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है. इसका माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में दबदबा है लेकिन जल्द ही इसे मारुति और हुंडई की नई कारों से चुनौती मिलने वाली है.

Tata Punch को खा जाएंगी ये 2 नई सस्ती SUV! मारुति-हुंडई ने चली अपनी शातिर चाल
Stop
Lakshya Rana|Updated: Apr 20, 2023, 08:42 PM IST

Maruti Fronx & Hyundai Exter: टाटा पंच (Tata Punch) कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है. इसका माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में दबदबा है लेकिन जल्द ही इसे मारुति और हुंडई की नई कारों से चुनौती मिलने वाली है. ये दोनों कंपनियां नए मॉडल लॉन्च करने वाली हैं, जो बाजार में पंच को टक्कर देंगे. मारुति अपनी फ्रोंक्स को लॉन्च करने वाली है, यह एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर है. वहीं, हुंडई अपनी नई माइक्रो एसयूवी Exter को लॉन्च करने वाली है. चलिए, दोनों के बारे में बताते हैं.

Maruti Fronx
फ्रोंक्स को पांच ट्रिम्स- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जीटा और अल्फा में लाया जाएगा. इसकी कीमत 8 लाख रुपये के आसपास से शुरू हो सकती है. इसमें दो इंजन विकल्प होंगे, एक नया 1.0L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन और दूसरा 1.2L, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन. टर्बो पेट्रोल इंजन 147.6Nm/100bhp जनरेट करेगा और NA पेट्रोल इंजन 113Nm/90bhp जनरेट करेगा. 

इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. फीचर्स की बात करें तो Fronx में 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, HUD, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स होंगे.

Hyundai Exter
हुंडई एक्स्टर को हाल ही में बर्फ पर टेस्टिंग के दौरान फिर से देखा गया है. कंपनी इससे पहले कार के टीजर इमेज में भी इसकी ऑफरोडिंग क्षमताओं को दिखाने की कोशिश कर चुकी है. एसयूवी में कई ड्राइव मोड, जैसे- ऑफरोड मोड, सिटी मोड आदि मिल सकते हैं. ट्रेक्शन कंट्रोल का फीचर भी मिल सकता है.  इसकी कीमत 6 लाख रुपये के आसपास से शुरू हो सकती है. 

Exter एक छोटी और सस्ती SUV होगा, इसे वेन्यू से नीचे प्लेस किया जाएगा. इसकी लंबाई लगभग 3.8 मीटर होगी और यह ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (83bhp और 113.8Nm) और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. इसे इसी साल के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

{}{}