trendingNow11652217
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Tata Punch को खा जाएगी Hyundai की ये नई Micro SUV! ये होगा इसका नाम

Hyundai Exter Micro SUV: हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपनी आगामी माइक्रो SUV के नाम का ऐलान कर दिया है, इसका नाम Hyundai Exter होगा. यह भारत में दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता की 8वीं पेशकश होगी.

Tata Punch को खा जाएगी Hyundai की ये नई Micro SUV! ये होगा इसका नाम
Stop
Lakshya Rana|Updated: Apr 14, 2023, 02:14 PM IST

Tata Punch Rival- Hyundai Exter: हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपनी आगामी माइक्रो SUV के नाम का ऐलान कर दिया है, इसका नाम Hyundai Exter होगा. यह भारत में दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता की 8वीं पेशकश होगी. कार निर्माता का कहना है कि यह "आउटडोर, ट्रेवल और अर्बन लाइफस्टाइल" का प्रतीक है. हालांकि, नए टीजर में मॉडल को नहीं दिखाया गया है लेकिन इससे यह पुष्टि हो गया है कि नई हुंडई माइक्रो एसयूवी आने वाले महीनों में (संभवतः अगस्त 2023 में) बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी. यह बाजार में टाटा पंच को टक्कर देगी.

नई Hyundai Exter दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता की सबसे छोटी और सस्ती SUV होगी, जो कंपनी के प्रोडक्शन लाइनअप में वेन्यू से नीचे प्लेस की जाएगी. उम्मीद है कि इसकी लंबाई लगभग 3.8 मीटर होगी और ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. इसे 1.2L पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, यह इंजन 83bhp पावर और 113.8Nm टार्क जनरेट करता है. कार निर्माता इसे 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश कर सकती है. दोनों को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लाया जा सकता है.

नई Hyundai Exter SUV का इंटीरियर ग्रैंड i10 Nios हैचबैक और वेन्यू सबकॉम्पैक्ट SUV से प्रेरित हो सकता है. फीचर की बात करें तो इसमें Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर एसी वेंट और कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स होंगे.

कंपनी ने इसका परीक्षण शुरू कर दिया है. कई बार इसकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिनसे इसके डिजाइन से जुड़ी कुछ जानकारियां मिलीं. नई एक्सटर एसयूवी के कुछ डिजाइन एलिमेंट्स हुंडई कैस्पर मिनी एसयूवी जैसे हो सकते हैं, जो पहले से ही इंडोनेशियाई बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसमें अपराइट और बॉक्सी स्टांस के साथ हुंडई की नई डिजाइन लैंग्वेज होगी. इसमें सर्कुलर फॉग लैंप्स, 'H' पैटर्न के साथ LED DRLs, स्प्लिट हेडलैंप्स और सिग्नेचर ग्रिल हो सकती है. इसमें अलॉय व्हील भी होंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Read More
{}{}