trendingNow11529105
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Maruti को 'घायल' करेगा Tata का पंच! इस कार के फीचर्स ने मचाया तहलका, 25Km का माइलेज

Best CNG Cars in India: जहां सीएनजी कारों के साथ सबसे बड़ी समस्या यह रहती है कि उनमें बूट स्पेस (Boot Space) खत्म हो जाता है. वहीं टाटा पंच सीएनजी में इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि इस गाड़ी में ऐसा क्या खास मिलता है.  

Maruti को 'घायल' करेगा Tata का पंच! इस कार के फीचर्स ने मचाया तहलका, 25Km का माइलेज
Stop
Vishal Kumar|Updated: Jan 15, 2023, 11:06 AM IST

Tata Punch CNG: भारतीय बाजार के सीएनजी कार मार्केट में मारुति सुजुकी नंबर वन कंपनी बनी हुई है. लेकिन ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में टाटा मोटर्स ने एक ऐसा दांव खेला कि हर कोई देखता रह गया. टाटा मोटर्स ने अपनी माइक्रो एसयूवी पंच का सीएनजी वर्जन (Tata Punch CNG) पेश किया है. जहां सीएनजी कारों के साथ सबसे बड़ी समस्या यह रहती है कि उनमें बूट स्पेस (Boot Space) खत्म हो जाता है. वहीं टाटा पंच सीएनजी में इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि इस गाड़ी में ऐसा क्या खास मिलता है.

ट्विन सीएनजी सिलेंडर
जहां सीएनजी कारों में आमतौर पर बूट स्पेस में बड़े सीएनजी टैंक को रख दिया जाता है, वहीं टाटा मोटर्स ने इस समस्या को खत्म करने के लिए कमाल की तरकीब निकाली. कंपनी ने एक बड़े टैंक को दो छोटे टैंक में बदला और उन्हें इस तरह फिट किया गया है कि गाड़ी का बूट स्पेस बरकरार रहे. इसमें 30–30 लीटर वाले दो सीएनजी टैंक दिए गए हैं, साथ ही स्पेयर टायर को गाड़ी के नीचे फिट किया गया है. 

इंजन और पावर
टाटा पंच सीएनजी 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. CNG मोड में यह इंजन 77 बीएचपी और 97 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह पेट्रोल मोड के मुकाबले 13 बीएचपी कम पावर है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा. पैट्रोल टैंक कैपेसिटी 37 लीटर की है, जबकि सीएनजी टैंक 7 लीटर का होगा. माना जा रहा है कि यह गाड़ी सीएनजी के साथ 25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज ऑफर कर सकती है.

कब होगी लॉन्च
टाटा पंच कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इसका सीएनजी वर्जन पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया गया, जिससे पता लगता है कि कंपनी इसे आने वाले महीनों में लॉन्च कर सकती है. टाटा पंच का सीएनजी वर्जन पेट्रोल वर्जन के मुकाबले 90 हजार रुपये तक महंगा हो सकता है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Read More
{}{}