trendingNow11536645
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

देखती रह गईं Maruti और Hyundai, Tata ने मार ली बाजी; दोनों को दे डाली पटखनी

Tata Motors: सेल्स वॉल्यूम की अगर बात की जाए तो साल 2022 में नंबर एक पर मारुति सुजुकी रही, नंबर दो पर हुंडई रही और फिर नंबर तीन पर टाटा मोटर्स रही. लेकिन, जैसे ही सालाना आधार पर बिक्री में हुई ग्रोथ की बात की जाए तो खेल उल्टा हो जाता है.

देखती रह गईं Maruti और Hyundai, Tata ने मार ली बाजी; दोनों को दे डाली पटखनी
Stop
Lakshya Rana|Updated: Jan 20, 2023, 11:05 AM IST

Tata Car Sales Growth: साल 2022 में मारुति सुजुकी ने 15,76,025 गाड़ियों की बिक्री की, इसके साथ ही यह देश की सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी बनी रही. मारुति सुजुकी लंबे समय से देश में हर साल सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी के रूप में पहचान बनाए हुए है. साल 2022 में मारुति सुजुकी के बाद दूसरे नंबर पर हुंडई रही, जिसने पूरे कैलेंडर ईयर में 5,52,511 गाड़ियां बेचीं. इन दोनों के बाद तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स रही, जिसकी कुल 5,26,798 कारें बिकी. 

यानी, सेल्स वॉल्यूम की अगर बात की जाए तो नंबर एक पर मारुति सुजुकी रही, नंबर दो पर हुंडई रही और फिर नंबर तीन पर टाटा मोटर्स रही. लेकिन, जैसे ही सालाना आधार पर बिक्री में हुई ग्रोथ की बात की जाए तो खेल उल्टा हो जाता है. इन तीनों कंपनियों में सबसे ज्यादा बिक्री में ग्रोथ टाटा मोटर्स की हुई है. ग्रोथ के मामले में टाटा मोटर्स ने मारुति सुजुकी और हुंडई, दोनों को पीछे छोड़ दिया है.

टाटा मोटर्स की बिक्री में सालाना आधार पर 59 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि मारुति सुजुकी बिक्री 15 फीसदी बढ़ी है और हुंडई की बिक्री सिर्फ 9 फीसदी बढ़ी है. टाटा मोटर्स ने कैलेंडर ईयर 2021 में 3,31,178 कारें बेची थी, जिसके मुकाबले 2022 में बिक्री 59 फीसदी बढ़कर 5,26,798 हो गई.

वहीं, कैलेंडर ईयर 2021 में मारुति सुजुकी ने 13,64,791 कारें बेची थी, जिसके मुकाबले 2022 में बिक्री 15 फीसदी बढ़कर 15,76,025 पर पहुंच गई और हुंडई ने 2021 में 5,05,533 कारें बेची थीं, जिसकी तुलना में 2022 में बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 5,52,511 यूनिट पर पहुंच गई.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}