trendingNow11411301
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

EVs: सबसे ज्यादा इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे लोग, क्या आपको भी है पसंद?

Tata Motors: बीते सितंबर महीने की बात करें तो टाटा मोटर्स ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं. टाटा मोटर्स ने Nexon EV Prime, Nexon EV Max और Tigor EV की मिलाकर कुल 2,831 यूनिट्स बेची हैं, जो 217.02 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ है.

EVs: जानकर होगा गर्व! सबसे ज्यादा इस भारतीय कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों पर भरोसा जता रहे लोग, बनी नंबर-1
Stop
Updated: Oct 26, 2022, 01:17 PM IST

No.-1 Electric Car Company: पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है, भारत भी इसमें शामिल है. भारत सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, जिनका नतीजा यह सामने आ रहा है कि देश में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है और इनकी बिक्री भी बढ़ती जा रही है. टाटा मोटर्स देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. तमाम विदेशी कार कंपनियां, जो भारत में कारोबार कर रही हैं, उन सब से आगे निकलकर टाटा मोटर्स ने भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी पर कब्जा कर रखा है. इसके पास बाजार की 70 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है.

बीते सितंबर महीने की बात करें तो टाटा मोटर्स ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं. टाटा मोटर्स ने Nexon EV Prime, Nexon EV Max और Tigor EV की मिलाकर कुल 2,831 यूनिट्स बेची हैं, जो 217.02 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ है और 2.39 प्रतिशत की मासिक ग्रोथ है. कंपनी ने सितंबर 2021 में 893 यूनिट्स और अगस्त 2022 में 2,765 यूनिट्स बेची थी. वॉल्यूम गेन की बात करें तो सालाना आधार पर 1,938 यूनिट्स और मासिक आधार पर 66 यूनिट का वॉल्यूम गेन हुआ है. वहीं, सितंबर 2022 में कुल 3,419 यूनिट (सभी कंपनियों की मिलकार) बिकी हैं. इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में साल दर साल आधार पर 172 प्रतिशत की बढ़तरी हुई है जबकि महीने दर महीने आधार पर 5.62 प्रतिशत की ग्रोथ रही है.

इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के मामले में टाटा के बाद दूसरे नंबर पर MG रही, जिसने अपनी ZS EV की 280 यूनिट्स (सितंबर 2022) की बिक्री की जबकि सितंबर 2021 में इसकी 327 यूनिट्स बिकी थी. यानी, सालाना आधार पर 14.37 प्रतिशत की गिरावट है. इसकी बिक्री में मासिक आधार पर भी 11.39 प्रतिशत की गिरावट हुई है. सितंबर के दौरान बिक्री के मामले में इनके बाद तीसरे नंबर पर महिंद्रा रही, चौथे नंबर पर हुंडई, पांचवें नंबर पर BYD और छठे नंबर पर बीएमडब्ल्यू रही है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}