trendingNow11561778
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Tata को रुला रहीं ये दो SUV, नहीं मिल रहे ग्राहक; Mahindra की इन कारों को ज्यादा खरीद रहे

Tata Harrier & Tata Safari: बीता कुछ समय टाटा मोटर्स के लिए काफी अच्छा रहा है. इसकी बिक्री में वृद्धि देखी जा रही है. लेकिन, टाटा हैरियर और टाटा सफारी, कंपनी के दो मॉडल ऐसे हैं, जिनकी बिक्री जनवरी 2023 के महीने में घटी है.

Tata को रुला रहीं ये दो SUV, नहीं मिल रहे ग्राहक; Mahindra की इन कारों को ज्यादा खरीद रहे
Stop
Lakshya Rana|Updated: Feb 07, 2023, 03:25 PM IST

Tata's SUV: बीता कुछ समय टाटा मोटर्स के लिए काफी अच्छा रहा है. इसकी बिक्री में वृद्धि देखी जा रही है. लेकिन, टाटा हैरियर और टाटा सफारी, कंपनी के दो मॉडल ऐसे हैं, जिनकी बिक्री जनवरी 2023 के महीने में घटी है. इन दोनों के अलावा, इसके सभी मॉडल की बिक्री में सालाना आधार पर बढ़ोतरी देखी गई है. टाटा नेक्सन कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, इसके बाद दूसरे नंबर पर टाटा पंच रही है.

टाटा हैरियर और सफारी की बिक्री घटी

अगर टाटा हैरियर और सफारी की बात करें तो इनकी बिक्री घटी है. जनवरी 2023 में हैरियर की बिक्री सालाना आधार पर 42 प्रतिशत घटकर 1,572 यूनिट रह गई, जो जनवरी 2022 में 2,702 यूनिट पर थी. महीना दर महीना आधार पर भी इसकी बिक्री घटी है, दिसंबर 2022 में इसकी कुल 2,128 यूनिट बिकी थीं. यानी, दिसंबर 2022 के मुकाबले जनवरी 2023 में इसकी बिक्री 26 प्रतिशत गिर गई. इसके अलावा, टाटा सफारी की बिक्री भी घटी है.

बीते महीने सफारी की कुल 1,032 यूनिट ही बिकीं, जो जनवरी 2022 में बिकी 1,563 यूनिट से 34 प्रतिशत कम है. सालाना आधार पर बिक्री घटने के साथ-साथ महीना दर महीना आधार पर भी बिक्री घटी है. दिसंबर 2022 में इसकी कुल 1,502 यूनिट बिकी थीं, इसके मुकाबले जनवरी 2023 में 31 प्रतिशत कम यूनिट बिकी हैं. हैरियर और सफारी, दोनों को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में नई महिंद्रा एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो का मुकाबला करने में मुश्किल हो रही है.

स्कॉर्पियो और XUV700 की बिक्री बढ़ी

जनवरी 2023 के महीने में स्कॉर्पियो (स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो-एन मिलकर) की कुल 8,715 यूनिट बिकी हैं, जो जनवरी 2022 में बिकी 3,026 यूनिट से 188 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं, XUV700 की कुल 5,787 यूनिट बिकी हैं जबकि जनवरी 2022 में 4,119 यूनिट बिकी थीं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}