trendingNow11288327
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

नई कार खरीदने का सही मौका! Tata दे रही बंपर छूट, ऐसे होगी आपकी बचत

Tata Discount Offers: अगस्त में टाटा की गाड़ियों को 40 हजार रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है. टाटा मोटर्स का यह ऑफर कंपनी की Tiago, Tigor, Harrier, और Safari जैसे मॉडल्स पर उपलब्ध है.  

नई कार खरीदने का सही मौका! Tata दे रही बंपर छूट, ऐसे होगी आपकी बचत
Stop
Updated: Aug 06, 2022, 12:18 PM IST

Tata Discount Offers in August 2022: अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. टाटा मोटर्स अपनी कारों पर बड़ी छूट ऑफर कर रही है. अगस्त में टाटा की गाड़ियों को 40 हजार रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है. टाटा मोटर्स का यह ऑफर कंपनी की Tiago, Tigor, Harrier, और Safari जैसे मॉडल्स पर उपलब्ध है. ध्यान देने वाली बात है कि ऑफर का फायदा सिर्फ 31 अगस्त, 2022 तक ही लिया जा सकेगा. तो आइए जानते हैं किस मॉडल पर कितनी छूट मिल रही है. 

टाटा सफारी
सबसे ज्यादा छूट इसी कार पर मिल रही है. कंपनी सफारी एसयूवी पर अगस्त में अधिकतम 40,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर कर रही है.  इस 6/7 सीटर कार की कीमत 15.35 लाख रुपये से 23.56 लाख रुपये तक रहती है. 

टाटा हैरियर
टाटा हैरियर के सभी वेरिएंट पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा ग्राहक 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट  डिस्काउंट भी पा सकते हैं. टाटा हैरियर एक 5 सीटर एसयूवी है, जिसकी कीमत 14.70 लाख रुपये से 21.90 लाख रुपये तक जाती है. 

टाटा टियागो
कंपनी की टियागो हैचबैक के XE, XM और XT वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है. XZ और उससे ऊपर के वेरिएंट पर कुल 20,000 रुपये का डिस्काउंट  है. ध्यान देने वाली बात यह है कि डिस्काउंट का फायदा सीएनजी वेरिएंट पर नहीं है.

टाटा टिगोर
यह कंपनी की एक सस्ती सेडान कार है. इसके XE और XM वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है. इसके XZ और ऊपर के वेरिएंट पर कुल 20,000 रुपये की छूट मिल रही है. कंपनी 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. 

टाटा नेक्सन
यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. इसके पेट्रोल वर्जन पर 3,000 रुपये जबकि डीजल वर्जन पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}