trendingNow11404486
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Creta-Seltos की टक्कर पर आ गई धांसू SUV, कीमत बस 15.59 लाख रुपये, सेफ्टी में 5-स्टार

Skoda Kushaq New Model: कंपनी स्कोडा कुशाक का एनिवर्सरी एडिशन (Skoda Kushaq Anniversary Edition) लाने वाली है. लॉन्चिंग से पहले ही इस गाड़ी की कीमत लीक हो गई है. आपको बता दें कि स्कोडा कुशाक देश की सबसे मजबूत SUV कार है.

Creta-Seltos की टक्कर पर आ गई धांसू SUV, कीमत बस 15.59 लाख रुपये, सेफ्टी में 5-स्टार
Stop
Updated: Oct 21, 2022, 09:37 AM IST

Skoda Kushaq Anniversary Edition: चेक गणराज्य की ऑटो कंपनी स्कोडा भारत में लगातार ग्रोथ कर रही है और लगातार नए प्रोडक्ट पेश कर रही है. कंपनी की मिड साइज एसयूवी स्कोडा कुशाक एक सफल प्रोडक्ट रहा है. कुछ समय पहले कंपनी इस गाड़ी का Monte Carlo एडिशन लाई थी. अब कंपनी स्कोडा कुशाक का एनिवर्सरी एडिशन (Skoda Kushaq Anniversary Edition) लाने वाली है. लॉन्चिंग से पहले ही इस गाड़ी की कीमत लीक हो गई है. आपको बता दें कि हाल ही में आई सेफ्टी रेटिंग से पता लगा है कि स्कोडा कुशाक देश की सबसे मजबूत SUV कार है. भारत में स्कोडा कुशाक का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स, वोक्सवैगन ताइगुन, और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के साथ रहता है. 

ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कोडा कुशाक के एनिवर्सरी एडिशन की कीमत 15.59 लाख रुपये से शुरू होगी. यह कीमत गाड़ी के स्टाइल 1.0 ट्रिम के लिए होगी. स्टाइल 1.5 ट्रिम के लिए इसकी कीमत 19.09 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, भारत) जाने वाली है. जून 2021 में लॉन्च हुई Kushaq SUV ने भारत में बढ़िया परफॉर्म किया है. हाल ही में नए GNCAP टेस्टिंग के तहत इसे फुल 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली पहली मिडसाइज़ SUV बन गई है. 

क्या होगा एनिवर्सरी एडिशन में खास 
कुशाक एनिवर्सरी एडिशन को स्टैंडर्ड मॉडल के जैसे ही एक्सटीरियर कलर मिलते हैं, हालांकि, इसमें सी-पिलर और स्टीयरिंग व्हील पर एक 'एनीवर्सरी एडिशन' बैज मिलता है. इसमें नए डोर-एज प्रोटेक्टर्स, नई कंट्रास्ट स्टिचिंग, और एक क्रोम एप्लीक मिलते हैं. इसके अलावा कुशाक एनिवर्सरी एडिशन में फ्रंट बंपर, सनरूफ और 17-इंच अलॉय व्हील्स पर फॉक्स डिफ्यूजर एलिमेंट बरकरार हैं.

बता दें कि स्कोडा कुशाक का स्टैंडर्ड मॉडल वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10-इंच टचस्क्रीन, ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग, ESC, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}