trendingNow11535031
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Toyota Fortuner की बादशाहत पर लगा धब्बा, इस SUV ने मुंह के बल पटका! एक मामले में निकल गई आगे

Skoda Kodiaq: बिक्री वॉल्यूम की बात करें तो टोयोटा फॉर्च्यूनर के आगे स्कोडा कोडियाक फिलहाल कुछ भी नहीं है लेकिन सालाना आधार पर हुई बिक्री में बढ़त को देखें तो दिसंबर 2022 में स्कोडा कोडियाक ने बाजी मार ली.

Toyota Fortuner की बादशाहत पर लगा धब्बा, इस SUV ने मुंह के बल पटका! एक मामले में निकल गई आगे
Stop
Lakshya Rana|Updated: Jan 19, 2023, 06:42 AM IST

Skoda Kodiaq Sales Growth: दिसंबर 2022 में सेगमेंट लीडर टोयोटा फॉर्च्यूनर की कुल 1,603 यूनिट बिकी हैं जबकि इस कैटेगरी की कोई अन्य एसयूवी पिछले महीने में 500 यूनिट की बिक्री के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई. हालांकि, फॉर्च्यूनर की बिक्री दिसंबर 2021 में बेची गई 1,827 यूनिट्स के मुकाबले 12.26 प्रतिशत कम रही है. इतना ही नहीं, महीना दर महीना आधार पर भी बिक्री घटी है. फॉर्च्यूनर की नवंबर 2022 में 1,967 यूनिट बिकी थीं, यह आंकड़ा दिसंबर 2022 में 18.51 प्रतिशत घट गया. फिर भी इसका मार्केट शेयर 76.12 प्रतिशत है. इस सबके बावजूद बिक्री के मामले में टोयोटा फॉर्च्यूनर अपने सेगमेंट में टॉप पर है लेकिन एक गड़बड़ हो गई. बिक्री में ग्रोथ के मामले में सेगमेंट की स्कोडा कोडिएक और एमजी ग्लोस्टर ने इसे पछाड़ दिया.

स्कोडा कोडिएक की बिक्री 94.55 फीसदी बढ़ी

बिक्री वॉल्यूम की बात करें तो टोयोटा फॉर्च्यूनर के आगे स्कोडा कोडियाक फिलहाल कुछ भी नहीं है लेकिन सालाना आधार पर हुई बिक्री में बढ़त को देखें तो दिसंबर 2022 में स्कोडा कोडियाक ने बाजी मार ली. दिसंबर 2022 में स्कोडा कोडियाक की बिक्री सालाना आधार पर 94.55 प्रतिशत बढ़ी है. दिसंबर 2021 में इसकी कुल 55 यूनिट बिकी थीं, जो दिसंबर 2022 में बढ़कर 107 यूनिट हो गई. वर्तमान में इसका मार्केट शेयर 5.08 प्रतिशत है. पिछले साल लॉन्च हुई 2022 कोडियाक फेसलिफ्ट की कीमत 35 लाख रुपये से 37.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

एमजी ग्लॉस्टर की बिक्री भी बढ़ी

दिसंबर 2022 में एमजी ग्लॉस्टर की बिक्री में भी बढ़त देखी गई, इसकी कुल 111 यूनिट बिकीं, जो दिसंबर 2021 में बेची गई 108 यूनिट से 2.78 प्रतिशत अधिक है. हालांकि, यह बहुत मामूली बढ़त है. इसकी बाजार हिस्सेदार 5.27 प्रतिशत है.

सबसे ज्यादा बिकने वाली फुल साइज एसयूवी (दिसंबर 2022)

-- टोयोटा फॉर्च्यूनरे: 1,603 यूनिट बिकीं
-- जीप मेरिडियन: 285 यूनिट बिकीं
-- एमजी ग्लॉस्टर: 111 यूनिट बिकीं
-- स्कोडा कोडिएक: 107 यूनिट बिकीं

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}