trendingNow11716249
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

6 लाख में घर लाएं नई Maruti Brezza, बस कुछ समय का मौका, खरीदने की लगी लाइन

Maruti Brezza Under 6 Lakh: वर्तमान समय में मारुति ब्रेजा की कीमत करीब 8.5 लाख रुपये से शुरू होकर 14 लाख रुपये तक जाती है. ऐसे बहुत से ग्राहक हैं जो मारुति ब्रेजा को खरीदना तो चाहते हैं लेकिन उनका बजट इतना नहीं है. ऐसे ग्राहकों के लिए हम कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं. 

6 लाख में घर लाएं नई Maruti Brezza, बस कुछ समय का मौका, खरीदने की लगी लाइन
Stop
Vishal Kumar|Updated: May 29, 2023, 04:52 PM IST

Maruti Brezza Second Hand: मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Brezza) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है. हर महीने यह पहले या दूसरे पायदान पर रहती है. नए अवतार में आने के बाद से इसकी बिक्री में काफी उछाल देखा गया है. वर्तमान समय में मारुति ब्रेजा की कीमत करीब 8.5 लाख रुपये से शुरू होकर 14 लाख रुपये तक जाती है. ऐसे बहुत से ग्राहक हैं जो मारुति ब्रेजा को खरीदना तो चाहते हैं लेकिन उनका बजट इतना नहीं है. ऐसे ग्राहक सेकंड हैंड मार्केट से अच्छी कंडीशन वाली मारुति ब्रेजा को ले सकते हैं. यहां हम आपके लिए ऐसे ही कुछ ऑप्शन Cars24 से ढूंढकर लाए हैं, जिनकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है. खास बात है कि ये सभी ब्रेजा डीजल इंजन वाली हैं. 

1. 2017 Maruti Vitara Brezza VDI (O)
इस कार के लिए 5.96 लाख रुपये की डिमांड की गई है. डीजल इंजन वाली यह ब्रेजा 2017 मॉडल है और अब तक 93,090 KM चल चुकी है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर HR-30 है और यह लाल रंग की एसयूवी है. इसमें मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और अक्टूबर 2023 तक जीरो डेप इंश्योरेंस वैलिड है. 

2. 2018 Maruti Vitara Brezza LDI (O)
2018 मॉडल वाली यह ब्रेजा अब तक 22,248 km चल चुकी है. इसके लिए 6.15 लाख रुपये की डिमांड की गई है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर HR-51 है और यह सफेद रंग की एसयूवी है. यह 1st ऑनर कार है जिसका मई 2024 तक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस वैलिड है. 

3. 2018 Maruti Vitara Brezza ZDI PLUS
यह टॉप वेरिएंट वाली मारुति ब्रेजा है. इस कार के लिए 7.42 लाख रुपये मांगे गए हैं. डीजल इंजन वाली यह ब्रेजा 2018 मॉडल है और अब तक 64,938 km चल चुकी है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-9C है और यह ग्रे रंग की एसयूवी है. इसमें मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और मई 2024 तक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस वैलिड है. 

Car AC की ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं मालूम! पैसों के चक्कर में कर रहे बड़ी गलती

Car की रीसेल वैल्यू खत्म कर देंगी ये 4 चीज़ें, ना चाहते हुए भी होगा लाखों का नुकसान

Read More
{}{}