trendingNow11333722
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Used Luxury Cars: 14 लाख में Audi, 12 लाख में Mercedes, 16 लाख में BMW कार खरीदने का मौका! बार-बार नहीं मिलती ऐसी डील

Second Hand Luxury Cars: ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज लग्जरी कार कंपनियां हैं, जिनकी कारों को खरीद पाना आम आदमी के लिए बहुत ही मुश्किल है. इनकी सस्ती से सस्ती कार खरीदने के लिए भी 45 से 50 लाख रुपये तो कम से कम खर्च करने ही पड़ते हैं.

Used Luxury Cars: 14 लाख में Audi, 12 लाख में Mercedes, 16 लाख में BMW कार खरीदने का मौका! बार-बार नहीं मिलती ऐसी डील
Stop
Updated: Sep 03, 2022, 05:10 PM IST

Used Luxury Cars: ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज लग्जरी कार कंपनियां हैं, जिनकी कारों को खरीद पाना आम आदमी के लिए बहुत ही मुश्किल है. इनकी सस्ती से सस्ती कार खरीदने के लिए भी 45 से 50 लाख रुपये तो कम से कम खर्च करने ही पड़ते हैं. इसके अलावा, यह कंपनियां करोड़ों रुपये तक की कार्रें बनाती हैं. लेकिन, अगर आप इन कंपनियों की पुरानी कारें खरीदने की इच्छा रखते हैं, तो आपको सस्ते में लग्जरी कार मिल सकती है. हमने ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज की कुछ पुरानी कारें कार्स24 की वेबसाइट पर देखी हैं, जो कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. चलिए, आपको इनके बारे में बताते हैं.

2015 Audi Q3 35 TDI Quattro: इसके लिए 14,89,899 रुपये मांगे गए हैं. यह कार अभी तक कुल 52,533 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ डीजल इंजन मिलता है. यह फर्स्ट ओनर कार है. फिलहाल, इसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस हो रखा है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का है.

2013 Mercedes Benz E Class E 220 CDI ELEGANCE: इसके लिए 12,00,899 रुपये मांगे गए हैं. यह कार अभी तक कुल 53,524 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ डीजल इंजन मिलता है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इसका भी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस है. रजिस्ट्रेशन नंबर हरियाणा का है.

2013 BMW 5 Series 520D LUXURY LINE: इसके लिए 13,71,599 रुपये मांगे गए हैं. यह कार अभी तक कुल 83,330 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला डीजल इंजन है. यह भी फर्स्ट ओनर कार है. इसका भी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस है और रजिस्ट्रेशन नंबर हरियाणा का है.

2016 BMW X1 SDRIVE 20D: इसके लिए 16,19,599 रुपये मांगे गए हैं. यह कार अभी तक कुल 31,318 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला डीजल इंजन है लेकिन यह सेकंड ओनर कार है. इसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस है और रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का है.

(हम किसी को भी पुरानी कार खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं. यह खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}