trendingNow11583700
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

सिर्फ 8 लाख में मिल रही Hyundai Creta, नंबर प्लेट भी मिलेगी हाथों-हाथ

Hyundai Creta: जब आप कोई नई कार खरीदते हैं तो उसकी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट आने में कुछ टाइम लग जाता है. यानी, आपको कार की डिलीवरी पहले मिल जाती है जबकि उसकी नंबर प्लेट थोड़ा बाद में आती है. लेकिन, अगर आप कोई पुरानी कार खरीदते हैं तो ऐसा नहीं होता.

सिर्फ 8 लाख में मिल रही Hyundai Creta, नंबर प्लेट भी मिलेगी हाथों-हाथ
Stop
Lakshya Rana|Updated: Feb 23, 2023, 04:30 PM IST

Second Hand Hyundai Creta: जब आप कोई नई कार खरीदते हैं तो उसकी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट आने में कुछ टाइम लग जाता है. यानी, आपको कार की डिलीवरी पहले मिल जाती है जबकि उसकी नंबर प्लेट थोड़ा बाद में आती है. लेकिन, अगर आप कोई पुरानी कार खरीदते हैं तो ऐसा नहीं होता, आपको कार की नंबर प्लेट भी उसी पर लगी हुई मिलती है क्योंकि कार का रजिस्ट्रेशन पहले से ही हो रखा होता है. हालांकि, पुरानी कार खरीदने पर आपको कार की आरसी को अपने नाम पर ट्रांसफर कराना होता है. ऐसे में अगर आप कोई पुरानी हुंडई क्रेटा खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको करीब 8 लाख रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कुछ क्रेटा गाड़ियों के बारे में जानकारी देंगे, जो कार्स24 पर लिस्टेड हैं.

2015 Hyundai Creta 1.6 S MANUAL के लिए 7,96,000 रुपये की डिमांड की गई है. यह एसयूवी 31,824 km चली हुई है, इसमें पेट्रोल इंजन है और यह अभी फर्स्ट ओनर है. इसका नंबर DL-8C से शुरू होता है और यह बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है.

2015 Hyundai Creta 1.6 S MANUAL के लिए 8,13,000 रुपये की डिमांड की गई है. यह एसयूवी 27,923 km चली हुई है. पेट्रोल इंजन की यह एसयूवी भी अभी फर्स्ट ओनर है. इसका नंबर UP-32 से शुरू होता है और बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है.

2015 Hyundai Creta 1.6 SX (O) CRDI MANUAL के लिए 8,35,000 रुपये की डिमांड है. यह एसयूवी 44,445 km चली हुई है. यह भी फर्स्ट ओनर है. इसमें डीजल इंजन है. इसका नंबर HR-10 से शुरू है. यह भी बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है.

2015 Hyundai Creta SX PLUS 1.6 PETROL के लिए 8,40,000 रुपये की मांग की गई है. यह एसयूवी कुल 23,796 km चली हुई है. इस फर्स्ट ओनर एसयूवी में पेट्रोल इंजन है. इसका नंबर DL-8C से शुरू है. कार बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}