trendingNow11517067
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

बिना रोड टैक्स भरे घर ले जाएं Hyundai Creta, कीमत भी सिर्फ 7 लाख! बार-बार नहीं मिलता ऐसा मौका

Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा का कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में राज है. इसकी बहुत डिमांड है. पुरानी हुंडई क्रेटा की बहुत डिमांड रहती है. अगर कोई पुरानी कार खरीदता है तो उसे कार का रोड टैक्स भरने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि रोड टैक्स पहले ही भरा जा चुका होता है.

बिना रोड टैक्स भरे घर ले जाएं Hyundai Creta, कीमत भी सिर्फ 7 लाख! बार-बार नहीं मिलता ऐसा मौका
Stop
Updated: Jan 06, 2023, 05:02 PM IST

Second Hand Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा का कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में राज है. इसकी बहुत डिमांड है. पुरानी हुंडई क्रेटा की बहुत डिमांड रहती है. अगर कोई पुरानी कार खरीदता है तो उसे कार का रोड टैक्स भरने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि रोड टैक्स पहले ही भरा जा चुका होता है. ऐसे में अगर आप कोई पुरानी हुंडई क्रेटा कार खरीदते हैं, तो आपको भी उसके लिए रोड टैक्स नहीं भरना होगा. तो चलिए, आपको कुछ पुरानी हुंडई क्रेटा कारों की जानकारी देते हैं, जो बिक्री के लिए मौजूद हैं. इन्हें हमने कार्स24 की वेबसाइट पर देखा है.

यहां 2015 Hyundai Creta 1.6 S MANUAL लिस्टेड है. इसके लिए 7,42,000 रुपये की डिमांड है. कार 71,617 km चली हुई है. इसमें पेट्रोल इंजन है. कार फर्स्ट ओनर है. इसका नंबर DL-10 से शुरू होता है. बिक्री के लिए यह नोएडा में मौजूद है.

यहां 2016 Hyundai Creta 1.6 S MANUAL भी लिस्टेड है. कार के लिए 7,58,000 रुपये की डिमांड है. कार 76,938 km चली हुई है. इसमें पेट्रोल इंजन है. कार थर्ड ओनर है. इसका नंबर UP-16 से शुरू होता है. बिक्री के लिए यह भी नोएडा में मौजूद है.

यहां 2015 Hyundai Creta 1.6 SX (O) CRDI MANUAL भी लिस्टेड है. इसके लिए 7,72,000 रुपये की डिमांड है. कार 56,170 km चली हुई है. इसमें डीजल इंजन है. कार फर्स्ट ओनर है. इसका नंबर DL-8C से शुरू होता है. यह भी बिक्री के लिए नोएडा में मौजूद है.

यहां 2017 Hyundai Creta 1.4 E PLUS CRDI MANUAL भी लिस्ट की गई है. इसके लिए 8,16,000 रुपये की मांग है. कार 43,016 km चली हुई है. इसमें भी डीजल इंजन है. कार फर्स्ट ओनर है. इसका नंबर DL-10 से शुरू है. कार नोएडा में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}