trendingNow11529351
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Royal Enfield ला रही बुलेट की बाप! 650cc का इंजन, Harley की आ जाएगी याद

Royal Enfield New Bike: भारत पहला बाजार होगा जहां नई Royal Enfield की इस बाइक को लॉन्च किया जा रहा है. कंपनी ने कहा है कि इसकी डिलीवरी कुछ ही हफ्तों में शुरू हो जाएगी  

Royal Enfield ला रही बुलेट की बाप! 650cc का इंजन, Harley की आ जाएगी याद
Stop
Vishal Kumar|Updated: Jan 15, 2023, 01:54 PM IST

Royal Enfield Super Meteor 650: रॉयल एनफील्ड 16 जनवरी, 2023 को भारत में एक धमाकेदार बाइक लाने जा रही है. कंपनी Super Meteor 650 की कीमतों का ऐलान करेगी. भारत पहला बाजार है, जहां कपनी इस बाइक की डिलिवरी शुरू करने जा रही है. यह कंपनी की तीसरी बाइक है, जो 650 सीसी इंजन के साथ लाई गई है. इससे पहले भारत में इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 भी इस इंजन के साथ आती हैं. सुपर मीटियॉर 650 को कंपनी की 2020 में लॉन्च हुई मीटियॉर 350 पर ही आधारित है. 

क्या है खास
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 दो वेरिएंट सोलो टूरर और ग्रैंड में लाई जाएगी. बाइक में राउंड LED हेडलैंप, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, रेट्रो-स्टाइल विंग्ड लोगो और चौड़ा हैंडलबार दिया गया है. टॉप वेरिएंट में सिल्वर फिनिश अलॉय कंपोनेंट मिलेंगे और निचले वेरिएंट में ब्लैक्ड-आउट ट्रीटमेंट के साथ अलॉय मिलेंगे. बाइक में स्कूप्ड सीट है, जो बेहतर कम्फर्ट और लम्बर सपोर्ट देगी.

इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. इसमें आगे और पीछे डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी मिलेगा. इसे 19-इंच का फ्रंट और 16-इंच का रियर व्हील दिया गया है. 

इंजन और फीचर्स
इसमें 648cc का पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 47PS पावर और 52Nm टार्क जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो स्लिपर क्लच और असिस्ट के साथ आएगा. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें डिजिटल रीडआउट के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और साइड में ट्रिपर नेविगेशन पॉड मिलता है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Read More
{}{}