trendingNow11594331
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Royal Enfield Bullet को छोड़ इस बाइक को खूब पसंद कर रहे लोग! 1 लाख से ज्यादा बिक गईं

Royal Enfield Sales: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने फरवरी 2023 में 71,544 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि फरवरी 2022 में कुल 59,160 मोटरसाइकिलें ही बिकी थीं.

Royal Enfield Bullet को छोड़ इस बाइक को खूब पसंद कर रहे लोग! 1 लाख से ज्यादा बिक गईं
Stop
Lakshya Rana|Updated: Mar 03, 2023, 10:59 AM IST

Royal Enfield Sales In Feb 2023: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने फरवरी 2023 में 71,544 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि फरवरी 2022 में कुल 59,160 मोटरसाइकिलें ही बिकी थीं. यानी, फरवरी 2022 की तुलना में कंपनी ने फरवरी 2023 में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. पिछले साल की समान अवधि (फरवरी 2022) के दौरान 7,025 यूनिट्स की तुलना में इस साल फरवरी में 7,108 मोटरसाइकिलों का निर्यात किया है.

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की सालाना आधार पर ग्रोथ का श्रेय हंटर 350 और क्लासिक 350 को जाता है, इन दोनों बाइक्स की शानदार बिक्री हो रही है. फरवरी में यह दोनों बाइक्स कितनी बिकी हैं, अभी इसके आंकड़े सामने नहीं आए हैं लेकिन जनवरी 2023 की बात करें तो कंपनी को हंटर के 19,000 ऑर्डर मिले थे और क्लासिक 350 की 22,252 यूनिट बिकी थीं. 

हाल ही में कंपनी ने हंटर की 1 लाख यूनिट की बिक्री के आंकड़े को भी पार कर लिया. कभी लोगों के मन में बसने वाली रॉयल एनफील्ड बुलेट को रॉयल एनफील्ड क्लासिक के आने से छटका लगा था और अब हंटर के आने से इसकी पॉपुलैरिटी पर और ज्यादा चोट लगी है. लोग रॉयल एनफील्ड बुलेट के बजाय अब रॉयल एनफील्ड हंटर को भी बेहतर ऑप्शन के तौर पर देख रहे हैं. 

फरवरी 2023 के लिए कंपनी के प्रदर्शन पर रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी गोविंदराजन ने कहा कि घरेलू बाजार में समग्र प्रदर्शन उत्साहजनक बना हुआ है. आरई की हालिया मोटरसाइकिलों की सफलता कंपनी के लिए सकारात्मकता की निशानी है क्योंकि अगस्त 2022 में लॉन्च होने के बाद से केवल छह महीनों में हंटर 350 ने युवा भारतीयों के बीच लोकप्रियता हासिल की है. 

उन्होंने कहा, "यह राइडर कम्यूनिटी की प्रशंसा और प्यार है, जो हमें नए स्टाइल्स, फॉर्मेट्स और एक्सप्रेशन्स वाली मोटरसाइकिलें तैयार करने के लिए प्रोत्साहित करता है. हम भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हैं क्योंकि हम अपने उपभोक्ताओं के लिए एक स्ट्रॉन्ग पोर्टफोलियो लाने का इरादा रखते हैं."

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}