Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

आ रही है Porsche Cayman GT4 RS, 25 जनवरी को होगा डेब्यू; ये मिल सकते हैं फीचर्स

Porsche: पोर्शे ने मई 2022 में भारत में अपनी 718 केमैन जीटी4 आरएस को 2.54 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था.

आ रही है Porsche Cayman GT4 RS, 25 जनवरी को होगा डेब्यू; ये मिल सकते हैं फीचर्स
Stop
Lakshya Rana|Updated: Jan 19, 2023, 03:07 PM IST

Porsche Cayman GT4 RS: पोर्शे ने मई 2022 में भारत में अपनी 718 केमैन जीटी4 आरएस को 2.54 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. अब पोर्श इंडिया अपनी 718 जीटी4 आरएस को मुंबई में 25 जनवरी को अपने 'फेस्टिवल ऑफ ड्रीम' में प्रदर्शित करने जा रही है. यह ईवेंट 26 जनवरी को जनता के लिए खुला रहेगा. सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क है. इस कार्यक्रम के लिए कंपनी की वेबसाइट पर पंजीकरण किया जा सकता है. इसके साथ ही जर्मन कार निर्माता कंपनी अपने पूरी लाइन-अप का प्रदर्शन भी कर रही है.

Porsche Cayman GT4 RS के बारे में

कंपनी की 718 रेंज भारत में रेगुलर 718 केमैन के साथ शुरू होती है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.36 करोड़ रुपये है. कंपनी 718 GTS के मुकाबले कार का वजन 35 किलो कम करने में कामयाब रही. 718 केमैन जीटी4 आरएस को 4-लीटर फ्लैट-सिक्स नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन से पावर मिलती है. यह इंजन 493बीएचपी का पावर आउटपुट देता है और 450 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, जो रेगुलर केमैन जीटी4 की तुलना में 80बीएचपी और 20 एनएम अधिक है.

Porsche Cayman GT4 RS की टॉप स्पीड

पोर्श 718 केमैन जीटी4 आरएस में 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है, यह केवल 3.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है. इसकी टॉप स्पीड 315 किमी प्रति घंटा होने का दावा किया गया है. पोर्श 718 केमैन जीटी4 आरएस में आगे की तरफ 408 मिमी डिस्क ब्रेक मिलते हैं और पीछे की तरफ 380 मिमी डिस्क हैं. इसमें 20 इंच के फोर्ज्ड एल्यूमीनियम व्हील मिलते हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

{}{}