trendingPhotos1610331
PHOTOS

Bajaj ने चुपके से लॉन्च कर दीं दो सस्ती दमदार बाइक, देखकर कहेंगे- 'अब तो यही लेनी है!'

Bajaj Pulsar NS160 & NS200: बजाज ऑटो ने देश में पल्सर एनएस160 और एनएस200 नेकेड स्ट्रीटफाइटर को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है. नई 2023 Bajaj Pulsar NS160 अब 1,34,675 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत पर उपलब्ध है, जो इसे 2022 मॉडल की तुलना में 9,651 रुपये अधिक महंगा बनाती है. यह Pulsar N160 से करीब 5,030 रुपये महंगी है. वहीं, नई 2023 Bajaj Pulsar NS200 अब 147,347 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है, जो इसे 2022 मॉडल की तुलना में 6,681 रुपये अधिक महंगा बनाती है.

Advertisement
1/5
Bajaj Pulsar
Bajaj Pulsar

2023 बजाज पल्सर NS160 में 160.3cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 17.2PS पावर और 14.6Nm टार्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह पावरट्रेन अब BS6 फेज-2 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप है और E20 फ्यूल के लिए भी तैयार है. वहीं, 2023 बजाज पल्सर NS200 में वही 199cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 24.5PS पावर और 18.5Nm टार्क जनरेट करता है.

2/5
Bajaj Pulsar
Bajaj Pulsar

2023 बजाज पल्सर NS160 और NS200, दोनों ही 33mm USD (अपसाइड डाउन फोर्क) फ्रंट फोर्क के साथ आती हैं. यह पेटल डिस्क ब्रेक और बायब्रे कैलिपर्स के बजाय सर्कुलर डिस्क और ग्रिमेका कैलिपर्स के साथ आती हैं.

3/5
Bajaj Pulsar
Bajaj Pulsar

फ्रंट डिस्क का साइज 260 मिमी से बढ़ाकर 300 मिमी कर दिया गया है, यही साइज NS250 और F250 में भी आता है. इनमें डुअल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) स्टैंडर्ड रूप से पेश किया गया है.

4/5
Bajaj Pulsar
Bajaj Pulsar

इनमें नए 17-इंच अलॉय दिए गए हैं. मोटरसाइकिल में अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जो अब गियर पोजिशन इंडिकेटर के साथ आता है. 

5/5
Bajaj Pulsar
Bajaj Pulsar

इसके अलावा, पिछले मॉडल में मिलने वाले सभी फीचर्स इसमें हैं. हालांकि, अभी भी इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन फीचर्स नहीं मिलते हैं. 





Read More