trendingPhotos1709159
PHOTOS

देखिए भारत की 5 सबसे सस्ती Electric Cars, सिंगल चार्ज पर इतनी मिलेगी रेंज

भारत सहित दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार तेजी से बढ़ रही है. हालांकि, अभी भारत में ईवी उद्योग शुरुआती दौर में है इसी कारण इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें भी ज्यादा हैं. लेकिन, कुछ सस्ती इलेक्ट्रिक कारें भी बाजार में मौजूद हैं. चलिए, इनके बारे में बताते हैं.
Advertisement
1/5

एमजी कॉमेट ईवी: इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह 2-डोर कार है. इसमें 17.3kWh का बैटरी पैक है, जो 230 किलोमीटर की रेंज दे सकता है. यह फुल चार्ज होने में करीब सात घंटे लेता है.

2/5

टाटा टियागो ईवी: इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये तक है. यह 310km तक की रेंज देती है. इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शंस- 19.2 किलोवाट आवर और 24 किलोवाट आवर आते हैं.

3/5

सिट्रोएन ईसी3: इसकी कीमत 11.50 लाख रुपये से 12.76 लाख रुपये के बीच है. यह 320km तक की रेंज देती है. इसमें 29.2 किलोवाट आवर का बैटरी पैक मिलता है. इसकी मोटर 57पीएस/143एनएम जनरेट करती है.

4/5

टाटा टिगोर ईवी: इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये के बीच है. यह 315km तक की रेंज दे सकती है. इसमें नेक्सन इलेक्ट्रिक वाली जिप्ट्रॉन ईवी टेक्नोलॉजी मिलती है. इसमें 26केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक आता है.

5/5

टाटा नेक्सन ईवी: यह दो वर्जन- नेक्सन ईवी प्राइम और नेक्सन ईवी मैक्स में आती है. इनकी कीमत 14.49 लाख रुपये से 19.54 लाख रुपये के बीच है. नेक्सन ईवी मैक्स फुल चार्ज पर 453km रेंज दे सकती है.





Read More