trendingNow12338311
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

पुरानी कार के मिलेंगे मुंहमांगे दाम, बस बेचने से पहले करने होंगे ये 5 काम

Old Car Selling Tips: पुरानी कार बेचने पर अगर आपको मुंगमांगी कीमत चाहिए तो इसके लिए आपको कार बेचने से पहले कुछ जरूरी काम कर लेने चाहिए. 

पुरानी कार के मिलेंगे मुंहमांगे दाम, बस बेचने से पहले करने होंगे ये 5 काम
Stop
Vineet Singh|Updated: Jul 16, 2024, 01:06 PM IST

Old Car Selling Tips: अगर आपके पास एक पुरानी कार है जिसे आप अब इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और इसे बेचकर एक नई कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं. इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से अपनी पुरानी कार के अच्छे दाम हासिल कर सकते हैं. आज हम आपको इन ट्रिक्स के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं जो आपके बड़े काम आएंगी. 

उमस में कितने डिग्री पर चलाना चाहिए Car का AC, सही टेम्परेचर से बचा सकते हैं फ्यूल

इंजन की सर्विसिंग 

कार बेचने से पहले आपको इंजन की अच्छी तरह से सर्विसिंग करवा लेनी चाहिए, दरअसल कार बेचने से पहले लोग इंजन को ठीक तरह से चेक करना भूल जाते हैं, ऐसे में अगर बायर आपकी कार चेक करता है और इंजन में कोई परेशानी आती है तो कार की मुंहमांगी कीमत मिलने का सपना अधूरा रह जाता है.

बॉडी पेंट  का रखें खास ख्याल 

अगर आप कार बेचने जा रहे हैं तो पेण्ट को जरूर चेक करें, सबसे पहले ग्राहक पेण्ट की कंडीशन ही देखता है ऐसे पेण्ट पर ध्यान देना जरूरी है और अगर ऐसा नहीं होता है तो जरूरी नहीं कि आपको कार के लिए अच्छी रकम मिल पाए. 

इंटीरियर 

कार बेचते समय इंटीरियर जरूर दुरुस्त रखें और अगर इंटीरियर में कुछ कमी है तो इसे ग्राहक को दिखाने से पहले ही ठीक करवा लें जिससे इसकी कीमत अच्छी मिल सकती है. अगर आप कार बेचने से पहले ये सारे काम कर लेते हैं तो इसके लिए निश्चित रूप से आपको अच्छी कीमत मिलती है क्योंकि ग्राहक आसानी से आपकी कार पर भरोसा कर पाता है. 

गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स रखें पूरे 

अगर आप अच्छी कीमत में अपनी कार बेचने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको कार के सभी डॉक्यूमेंट को कम्प्लीट रखना चाहिए, कार ग्राहक को ये बात काफी पसंद आती है और वो इन डॉक्यूमेंट के पूरा होने पर कार के लिए कुछ एक्स्ट्रा रकम भी खर्च कर सकता है. 

राजनेताओं की पहली पसंद हैं ये देसी SUVs, इन्हें खरीदने के लिए है लंबी वेटिंग लिस्ट

सर्विस रिकॉर्ड रखना है जरूरी 

कार का सर्विस रिकॉर्ड ये बताता है कि कार के अंदर कोई बड़ी समस्या नहीं है. अगर आप सर्विस रिकॉर्ड अपने साथ रखते हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि कार के लिए आपको अच्छी रकम मिल जाए. दरअसल सर्विस रिकॉर्ड किसी गारंटी कार्ड की तरह काम करता है जिससे ग्राहक आपके ऊपर भरोसा करता है और आपकी कार खरीदने के लिए आपकी बताई हुई कीमत खर्च कर सकता है. 

Read More
{}{}