trendingNow11435943
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

SUV Sales: सस्ती है, सुंदर है और फीचर्स भी हैं धांसू, फिर भी पता नहीं क्यों इस SUV से नाराज हो गए लोग

Nissan Magnite: निसान मैग्नाइट देश की सबसे सस्ती सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इसका डिजाइन भी काफी हद तक अच्छा ही लगता है. लेकिन, इसकी बिक्री में गिरावट आई है. सालाना आधार पर देखें या महीना-दर-महीना आधार पर, मैग्नाइट की बिक्री घटी है.

SUV Sales: सस्ती है, सुंदर है और फीचर्स भी हैं धांसू, फिर भी पता नहीं क्यों इस SUV से नाराज हो गए लोग
Stop
Lakshya Rana|Updated: Nov 11, 2022, 12:47 PM IST

Nissan Magnite Price & Features: निसान मैग्नाइट देश की सबसे सस्ती सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इसका डिजाइन भी काफी हद तक अच्छा ही लगता है. लेकिन, इसकी बिक्री में गिरावट आई है. सालाना आधार पर देखें या महीना-दर-महीना आधार पर, मैग्नाइट की बिक्री घटी है. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 16.82% की गिरावट है. अक्टूबर 2022 में इसकी 2,819 यूनिट बिकीं जबकि अक्टूबर 2021 में इसकी 3,389 यूनिट बिकी थीं. वहीं, सितंबर 2022 में इसकी 3,069 यूनिट बिकी हैं. यानी, महीना-दर-महीना आधार पर इसकी बिक्री में 8.15 प्रतिशत की गिरावट है. चलिए, आपको इस एसयूवी के बारे में बताते हैं.

कीमत और वेरिएंट

निसान मैग्नाइट की कीमत 5.97 लाख रुपये से शुरू होती है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए 10.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह छह ट्रिम लेवल- एक्सई, एक्सएल, एक्सवी एग्जीक्यूटिव, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम और एक्सवी प्रीमियम (ओ) में आती है. कुछ दिनों पहले इसका रेड एडिशन भी लॉन्च किया गया था, जो गाड़ी के मिड ट्रिम- एक्सवी पर बेस्ड है.

इंजन स्पेसिफिकेशन्स 

इस 5 सीटर कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं. पहला है 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 72 पीएस पावर और 96 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं, दूसरा है 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 100 पीएस/160 एनएम (मैनुअल ट्रांसमिशन) और 100पीएस/152एनएम (ऑटोमैटिक गियरबॉक्स) पर जनरेट कर सकता है. 

ट्रांसमिशन और माइलेज

दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है जबकि टर्बो इंजन में सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी आता है. निसान मैग्नाइट के माइलेज की बात करें तो एआरएआई के अनुसार इसका पेट्रोल मैनुअल मॉडल 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का जबकि पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकता है.

फीचर्स और मुकाबला

इसमें 360 डिग्री कैमरा और 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल और एयर प्यूरीफायर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल लॉन्च कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं. बाजार में इसका मुकाबला किया सोनेट, हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेजा जैसी कारों से होता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}