trendingNow11919258
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

नई Tata Safari की कीमतों का हुआ ऐलान, खरीदनी है तो इतना पैसा रखें तैयार

2023 Tata Safari: टाटा मोटर्स ने अपनी प्रमुख एसयूवी- टाटा सफारी को भारत में बड़े अपडेट्स के साथ लॉन्च कर दिया है. नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट चार अलग-अलग ट्रिम्स- स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और एक्म्प्लिश्ड में उपलब्ध कराई गई है.

2023 Tata Safari
Stop
Lakshya Rana|Updated: Oct 17, 2023, 02:33 PM IST

2023 Tata Safari Price List: टाटा मोटर्स ने अपनी प्रमुख एसयूवी- टाटा सफारी को भारत में बड़े अपडेट्स के साथ लॉन्च कर दिया है. नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट चार अलग-अलग ट्रिम्स- स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और एक्म्प्लिश्ड में उपलब्ध कराई गई है. इसके मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत 16.19 लाख रुपये से 25.49 लाख रुपये तक है जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट्स और डार्क एडिशन की कीमत 20.69 लाख रुपये से शुरू है. सभी कीमतें इंट्रोडक्टरी और एक्स-शोरूम हैं.

मैनुअल वेरिएंट्स की कीमतें

-- Smart MT: 16.19 लाख रुपये
-- Pure MT: 17.69 लाख रुपये
-- Pure+ MT (Sunroof Opt): 19.39 लाख रुपये
-- Adventure: 20.99 लाख रुपये
-- Adventure+ (ADAS Opt): 22.49 लाख रुपये
-- Accomplished: 23.99 लाख रुपये
-- Accomplished+: 25.49 लाख रुपये

कलर्स

एंट्री-लेवल स्मार्ट और प्योर ट्रिम्स दो रंग स्कीम- लूनर स्लेट और स्टेलर फ्रॉस्ट में पेश किया गया है. ये शेड्स ओबेरॉन ब्लैक फिनिश के साथ डार्क एडिशन में भी उपलब्ध हैं. एडवेंचर ट्रिम चार कलर - स्टेलर फ्रॉस्ट, सुपरनोवा कॉपर, गैलेक्टिक सैफायर और स्टारडस्ट ऐश में उपलब्ध होगा. टॉप लेवल एक्म्पलिश्ड ट्रिम चार कलर- गैलेक्टिक सैफायर, कॉस्मिक गोल्ड, स्टारडस्ट ऐश और स्टेलर फ्रॉस्ट में मिलेगा.

फीचर्स

इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. इसमें बैकलिट लोगो के साथ टाटा का नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन सपोर्ट के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो टॉगल के साथ टच-बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल और पावर्ड टेलगेट भी है. इसमें ADAS भी है. इसके अलावा भी एसयूवी में कई शानदार फीचर्स हैं.

इंजन

नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट के इंजन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 2.0L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन है. जो 170PS और 350Nm देता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक शामिल है. माइलेज के आंकड़ों में थोड़ा सुधार है. नई सफारी में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 16.30 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 14.50 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा.

Read More
{}{}