trendingNow11861325
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

नई Tata Nexon EV के डिजाइन का खुलासा, लॉन्च से पहले फीचर्स भी आए सामने

Tata Nexon EV Facelift: टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को पेश कर दिया गया है. इसके डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आ गई है. फिलहाल, कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है.

New Tata Nexon ev
Stop
Lakshya Rana|Updated: Sep 08, 2023, 01:26 PM IST

Tata Nexon EV: टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी का फेसलिफ्ट वर्जन पेश कर दिया है. इसे Nexon.ev नाम दिया गया है. नए मॉडल की बुकिंग 9 सितंबर 2023 से शुरू होगी. हालांकि, इसकी कीमतें अपडेटेड ICE (इंटरनल कम्बशन इंजन) नेक्सन के साथ 14 सितंबर को ही सामने आएंगी. यह फेसलिफ्ट इलेक्ट्रिक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कई महत्वपूर्ण बदलावों के साथ लाई गई है. नई Tata Nexon EV में टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित डिजाइन एलिमेंट्स हैं. आगे की ओर स्लैटेड ग्रिल डिजाइन, रिवाइज्ड बम्पर, स्प्लिट हेडलैंप, नए एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स और फुल-वाइड एलईडी लाइट बैंड मिलता है. अलॉय का डिजाइन बदला है. इसके साथ ही, रियर में नया बूट लिड और रिवाइज्ड बम्पर से अपडेट किया गया है. टेल लाइट भी कनेक्टेड है.

केबिन के अंदर क्या-क्या मिलेगा?

केबिन के अंदर सबसे ज्यादा ध्यान देने वाला बदलाव 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. पहले के मुकबला यह बड़ा हो गया है. इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. नेक्सन ईवी में इसके अपडेटेड ICE मॉडल के समान टच-बेस्ड एचवीएसी (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) कंट्रोल और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. यह बिल्ट-इन डैशकैम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, एयर प्यूरीफायर, सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, और वॉयस कमांड जैसे फीचर्स के साथ लाई गई है.

सेफ्टी फीचर्स

इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, हिल डिसेंट और एसेंट कंट्रोल, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. 

बैटरी और रेंज

इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन 30 kWh और 40.5 kWh मिलेंग. 30 kWh बैटरी पैक 325 किमी की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगा जबकि 40.5 kWh बैटरी पैक 456km रेंज देने में सक्षम होगा. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 145 बीएचपी (वेरिएंट के आधार पर) तक आउटपुट दे सकती है. इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है.

Read More
{}{}