trendingNow12247988
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

नई मारुति स्विफ्ट Vs टाटा अल्ट्रोज, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में क्या अंतर

New Maruti Swift Vs Tata Altroz: नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है.

नई मारुति स्विफ्ट Vs टाटा अल्ट्रोज, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में क्या अंतर
Stop
Lakshya Rana|Updated: May 14, 2024, 03:53 PM IST

New Maruti Swift And Tata Altroz Comparison: नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. हालांकि, भारत में हैचबैक सेगमेंट धीरे-धीरे अपनी लोकप्रियता खो रहा है, फिर भी नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट को कुछ चुनौती देने वाले मॉडल मौजूद हैं, जिनमें से एक टाटा अल्ट्रोज है. टाटा अल्ट्रोज वर्तमान में पेट्रोल, पेट्रोल-CNG और डीजल, तीनों पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आने वाली इकलौती हैचबैक है. चलिए, दोनों गाड़ियों के फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन्स और कीमत पर नजर डालते हैं.

फीचर्स

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 15 इंच के अलॉय व्हील, LED लाइटिंग (प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ), नई हनीकॉम्ब ग्रिल मिलती है. ये कुल 9 कलर में उपलब्ध है. स्विफ्ट के केबिन में रिडिजाइन किया हुआ डैशबोर्ड और एयरकॉन वेंट्स मिलते हैं लेकिन सबसे बड़ा बदलाव नया फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम (9 इंच डिस्प्ले) है, जिसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है. 

इसमें वायरलेस फोन चार्जर भी है. सेफ्टी के मामले में 2024 स्विफ्ट में पहली बार स्टैंडर्ड के तौर पर छह एयरबैग्स दिए गए हैं, साथ ही EBD के साथ ABS, ISOFIX सीट एंकर पॉइंट्स, स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, पार्किंग सेंसर आदि फीचर्स भी मिलते हैं.

अब अगर टाटा अल्ट्रोज़ की बात करें, तो इस हैचबैक में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED DRLs और 16 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. दरअसल, अल्ट्रोज़ का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो से होता है. इसलिए, ये स्विफ्ट के मुकाबले थोड़ी बड़ी और डिजाइन में ज्यादा स्पोर्टी है.

अल्ट्रोज में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल और वॉइस ऐक्टिवेशन के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलती है. सेफ्टी के मामले में, अल्ट्रोज़ को GNCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है.

इंजन

स्विफ्ट नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 82PS पावर और 112NM टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है. मैनुअल का क्लेम्ड माइलेज 24.8kmpl है जबकि एएमटी का 25.75kmpl है.

अल्ट्रोज में तीन इंजन ऑप्शंस- 1.2-लीटर NA (87bhp, 115Nm), 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (108bhp, 140Nm) और 1.5 लीटर 4-सिलेंडर डीजल (88.77ps, 200nm) आते हैं. यहां CNG का ऑप्शन भी है, जो कुछ समय बाद स्विफ्ट में भी मिल सकता है.

कीमत

स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.65 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है. वहीं, अल्ट्रोज की कीमत 6.65 लाख रुपये से 10.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.

Read More
{}{}