trendingNow11220048
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

2022 Maruti Suzuki Brezza: विज्ञापन शूटिंग के दौरान दिखी नई मारुति सुजुकी ब्रेजा, इस तारीख को होगी लॉन्च

2022 Maruti Suzuki Brezza Ad Shoot: 2022 ब्रेज़ा के केबिन में एक फ्लोटिंग टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेटेस्ट जनरेशन टेलीमैटिक्स और फोन कनेक्टिविटी फीचर्स मिल सकते हैं.

विज्ञापन शूटिंग के दौरान दिखी नई मारुति सुजुकी ब्रेजा, इस डेट को होगी लॉन्च
Stop
Updated: Jun 14, 2022, 08:17 PM IST

New Maruti Suzuki Brezza Spotted During Ad Shoot: इस महीने के अंत में लॉन्च होने से पहले 2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा के कई स्पाई शॉट्स लीक हो रहे हैं. हाल ही में कार को एक कमर्शियल शूट के दौरान देखा गया था. इसके अलावा भी कार के कई बार स्पाई शॉट्स सामने आए हैं. इन दिनों सामने आई कुछ तस्वीरों से तो यह भी माना जाने लगा है कि 2022 Maruti Brezza के टॉप वेरिएंट में सनरूफ मिल सकती है. हालांकि, इससे पहले वाली स्पाई फोटो को देखकर सनरूफ को लेकर अंदेशा लगा पाना मुश्किल था.

कंपनी ने सिर्फ एसयूवी को अपडेट ही नहीं किया है बल्कि इसके नाम में बदलाव की उम्मीद है. कंपनी इसे मारुति विटारा ब्रेजा नहीं बल्कि सिर्फ मारुति ब्रेजा नाम से पेश करेगी. कार में अग्रेसिव लुक दिया गया है. इसमें नई ग्रिल, नया बंपर, 16-इंच के नए ड्यूल टोन अलॉय व्हील, नए डिज़ाइन किए गए हेडलैम्प्स और टेल-लाइट्स भी दिए जाने वाले हैं. इन सबसे कॉम्पैक्ट SUV को एकदम नया लुक मिलने वाला है.

यह भी पढ़ें- इन वाहनों को आगे निकलने का रास्ता नहीं दिया तो कटेगा 10000 रुपये का चालान

उम्मीद है कि नई मारुति ब्रेज में उसी पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है, जो 2022 अर्टिगा में है. इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड 1.5 लीटर डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ हो सकता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर एटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है. कार का इंजन 101 बीएचपी मैक्सिमम पावर और 137 एनएम पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है.

यह भी पढ़ें- ये हैं देश में बिकने वाली बेस्ट सस्ती इलेक्ट्रिक कारें; जानें नाम और फीचर्स

2022 ब्रेज़ा के केबिन में एक फ्लोटिंग टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेटेस्ट जनरेशन टेलीमैटिक्स और फोन कनेक्टिविटी फीचर्स मिल सकते हैं. 2022 ब्रेज़ा में इंटीरियर को अपडेटेड किया गया है, जिससे कार काफी ज्यादा प्रीमियम फील देगी. फ्रंट में डुअल टोन डैशबोर्ड, HUD, 360 कैमरा, ऑटो एसी मिलेगी. इसमें रियर एसी वेंट्स और सनरूफ भी मिलने वाली है.

Read More
{}{}