trendingNow11763654
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

सामने आई नई Hyundai Creta की तस्वीरें, इन बदलावों का हुआ खुलासा

Hyundai Creta: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा बहुत मजबूती से लोगों के बीच जगह बनाए हुए है. हालांकि, अब समय है जब हुंडई क्रेटा को अपडेट हो जाना चाहिए क्योंकि इसके मुकाबले वाली अन्य एसयूवी काफी ज्यादा एडवांस्ड होती जा रही हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर
Stop
Lakshya Rana|Updated: Jul 03, 2023, 10:01 AM IST

2024 Hyundai Creta: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा बहुत मजबूती से लोगों के बीच जगह बनाए हुए है. हालांकि, अब समय है जब हुंडई क्रेटा को अपडेट हो जाना चाहिए क्योंकि इसके मुकाबले वाली अन्य एसयूवी काफी ज्यादा एडवांस्ड होती जा रही हैं. हुंडई भी अपनी क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी में है. इसे अगले साल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. अभी इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स का खुलासा हुआ है.

नई हुंडई क्रेटा के टेस्ट म्यूल में 18 इंच के अलॉय व्हील (अलकज़ार जैसे) और ग्लोबल-स्पेक पैलिसेड एसयूवी से प्रेरित रिवाइज्ड फ्रंट ग्रिल देखने को मिली है. अपडेटेड एसयूवी मॉडल में वर्टिकली पोजिशन्ड हेडलैंप भी दिखे हैं, यह भी पैलिसेड से प्रेरित लगते हैं. इसमें नए एलईडी डीआरएल भी होंगे. इसके टेस्ट म्यूल को देखकर ज्यादा कुछ पता नहीं चल सका क्योंकि इसे कवर किया हुआ था.

खैर मीडिया रिपोर्ट्स में इसे लेकर कई अन्य बातें भी कही जा ही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, नई 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट हुंडई स्मार्टसेंस एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक के साथ आएगी, इसके ADAS में लेन-कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, स्टॉप एंड गो के साथ एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट कॉलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट कॉलिजन वार्निंग जैसे फीचर्स होंगे.

रिपोर्ट्स के अनुसार, नई क्रेटा अपडेटेड ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक के साथ आएगी, इसमें स्टोलेन व्हीकल ट्रैकिंग, स्टोलेन व्हीकल इमोबिलाइजेशन और वैलेट पार्किंग मोड जैसे फीचर्स होंगे. इसके साथ ही, 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा. पावर के लिए नई 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में वर्ना वाला 1.5L टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलने की संभावना है, जो 160bhp और 253Nm जनरेट करता है. इसमें मौजूदा पावरट्रेन ऑप्शन भी जारी रह सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Read More
{}{}