trendingNow11786355
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Exter से Brezza तक, ये हैं देश की सबसे सस्ती CNG वाली SUV, माइलेज भी धांसू

Most Affordable CNG SUV: भारतीय बाजार में सीएनजी कारें धीरे-धीरे बहुत लोकप्रिय हो गई हैं. लगातार बढ़ती फ्यूल की कीमतों और बढ़ती ओनरशिप कॉस्ट ने खरीदारों को बाय-फ्यूल सीएनजी कारों और ईवी जैसे ग्रीन मोबिलिटी व्हीकल्स पर विचार करने पर मजबूर कर दिया है. 

Exter से Brezza तक, ये हैं देश की सबसे सस्ती CNG वाली SUV, माइलेज भी धांसू
Stop
Lakshya Rana|Updated: Jul 19, 2023, 12:21 PM IST

Most Affordable CNG SUV Under Rs. 10 Lakh: भारतीय बाजार में सीएनजी कारें धीरे-धीरे बहुत लोकप्रिय हो गई हैं. लगातार बढ़ती फ्यूल की कीमतों और बढ़ती ओनरशिप कॉस्ट ने खरीदारों को बाय-फ्यूल सीएनजी कारों और ईवी जैसे ग्रीन मोबिलिटी व्हीकल्स पर विचार करने पर मजबूर कर दिया है. ऐसे में अगर आप कोई सस्ती सीएनजी वाली एसयूवी खरीदना चाहते हैं, तो हमने आपके देश की सबसे सस्ती सीएनजी एसयूवी की लिस्ट तैयार की है.

हुंडई एक्सटर सीएनजी (माइलेज- 27.1km/kg, कीमत- 8.24 लाख रुपये से शुरू)
हुंडई ने हाल ही में भारत में एक्सटर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च की है. इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है. एक्सटर सीएनजी की कीमत 8.24 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह 1.2-लीटर बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो सीएनजी मोड पर 68 बीएचपी और 95 एनएम जनरेट करता है, इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है.

मारुति फ्रोंक्स सीएनजी (माइलेज- 28.51km/kg, कीमत- 8.42 लाख रुपये से शुरू)
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एस-सीएनजी की एक्स-शोरूम कीमत 8.42 लाख रुपये से 9.28 लाख रुपये के बीच है. यह 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो सीएनजी मोड पर 76.5 बीएचपी और 98.5 एनएम जनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

मारुति ब्रेजा सीएनजी (माइलेज- 25.51km/kg, कीमत- 9.24 लाख रुपये से शुरू)
मारुति सुजुकी ब्रेजा एस-सीएनजी में 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन है. सीएनजी मोड पर यह 86.7 बीएचपी और 121 एनएम जनरेट करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. ब्रेजा एस-सीएनजी की कीमत 9.24 लाख रुपये से 12.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

टाटा पंच सीएनजी
यह अभी लॉन्च नहीं हुई है लेकिन टाटा इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है. टाटा की ओर से इसे ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस भी किया गया था. इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन होगा, जो अल्ट्रोज़ iCNG में भी आता है. इसकी अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये के करीब हो सकती है.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Read More
{}{}