trendingNow11517659
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Mercedes ने लॉन्च की धमाका कार! 4.5 सेकेंड में पकड़ेगी 100KM रफ्तार, छत भी खुलती है

Mercedes New Car Launch in India: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने साल 2023 की धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहला कार लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये रखी गई है. खास बात है कि इसमें एक सॉफ्ट-टॉप रूफ मिलती है, जिसे आप खोल या बंद कर सकते हैं.  

Mercedes ने लॉन्च की धमाका कार! 4.5 सेकेंड में पकड़ेगी 100KM रफ्तार, छत भी खुलती है
Stop
Vishal Kumar|Updated: Jan 07, 2023, 08:13 AM IST

Mercedes-Benz AMG E53 Cabriolet: भारत की टॉप लग्जरी कार मेकर मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने साल 2023 की धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहला कार लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने मर्सिडीज-बेंज एएमज ई53 कैब्रियोलेट (Mercedes-Benz AMG E53 Cabriolet) कार लॉन्च की. इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये रखी गई है. भारत में इसे सीबीयू (Completely Built Units) के रूप में लाया जाएगा. यह कंपनी की पहले से बिक रही AMG E53 सेडान का कन्वर्टिबल रूप है और उससे 24 लाख रुपये महंगी है. खास बात है कि इसमें एक सॉफ्ट-टॉप रूफ मिलती है, जिसे आप खोल या बंद कर सकते हैं. आइए जानते है कार के ज्यादा फीचर्स

Mercedes-Benz AMG E53 Cabriolet का इंजन
इसमें 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड, 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता हैस जो 435 bhp की पावर और 520 Nm का टार्क आउटपुट देता है. इसमें एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर भी दिया गया है, जो 21hp का एक्सट्रा आउटपुट जेनरेट करता है. कार में 9-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है, जो चारों व्हील्स को पावर देता है. इसमें डायनामिक सेलेक्ट ड्राइविंग मोड और AMG राइड कंट्रोल+ एयर सस्पेंशन भी दिया गया है. पावर फिगर की बात करें तो यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 4.5 सेकंड में पा लेती है. इसकी टॉप स्पीड भी 250Kmph तक की है. 

कन्वर्टिबल है Mercedes AMG E53 Cabriolet
मर्सिडीज-बेंज की कन्वर्टिबल ई-क्लास भारत में पहली बार 2010 में लॉन्च हुई थी. तब से कपंनी लगातार अपने AMG मॉडल्स को भारतीय बाजार में ला रही है. नई मर्सिडीज E53 AMG कैब्रियोलेट कंपनी के E53 AMG सेडान का टू डोर, 4-सीटर कन्वर्टिबल वर्जन है. इस नई सेडान में मिलने वाला नया फ्रंट-एंड स्प्लिटर (Front-End Spliter) के साथ सिग्नेचर ग्रिल (Signature Grill) इसे बहुत ही अच्छा लुक दे रहा है.

Mercedes-Benz AMG E53 Cabriolet का डिजाइन
यह दो दरवाजों वाली 4 सीटर कार है. आगे की तरफ AMG सिग्नेचर ग्रिल, LED हेडलैंप्स और DRL के अलावा सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है. कार का बोनट काफी अग्रेसिव लुक वाला है. साइड में आपको 19 इंच का अलॉय व्हील मिलते हैं, जिन्हें आप 20 इंच में अपग्रेड करा सकते हैं. इसका विंडा ग्लास भी फ्रेम लेस है. पीछे की तरफ स्प्लिट सेटअप वाले LED टेललैंप्स और क्वाड टिप एग्जॉस्ट सेटअप दिया गया है. 

कार की रूफ को आप एक बटन से खोल या बंद कर सकते हैं. अगर आप रूफ को खोलते हैं, तो आगे और पीछे की तरफ विंड प्रोटेक्टर भी खुल जाते हैं, ताकि तेज रफ्तार पर आपको हवा से परेशानी न हो. 

Mercedes-Benz AMG E53 Cabriolet के फीचर्स
कार का इंटीरियर कॉकपिट स्टाइल वाला है. इसमें नेक (गर्दन) और स्टीयरिंग पर हीटर दिया गया है. इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लैट-बॉटम AMG स्टीयरिंग व्हील, एंबिएंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स  दिए गए हैं. बेहतरीन साउंड के लिए बर्मेस्टर म्यूजिक सिस्टम मिलता है. 

कार में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है. इसमें 7 एयरबैग्स दिए गए हैं और इसमें एल्युमीनियम व हाई-स्ट्रेन्थ स्टील का इस्तेमाल किया गया है. यह 5 स्टार Euro NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग के साथ आती है. इसे कुल 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Read More
{}{}