trendingNow11493402
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Auto Expo 2023 में मारुति करने वाली है धमाका, ला रही अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV

Auto Expo 2023 Upcoming Cars: ऑटो एक्सपो 2023 में Maruti धमाका करने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी का कॉन्सेप्ट वर्जन दिखाने जा रही है. इसे Maruti YY8 नाम दिया गया है. 

Auto Expo 2023 में मारुति करने वाली है धमाका, ला रही अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV
Stop
Vishal Kumar|Updated: Dec 20, 2022, 11:19 AM IST

Maruti first Electric SUV concept: देश में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. टाटा मोटर्स 4 साल से भी कम में इस सेगमेंट में 84 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर चुकी है. वहीं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अभी तक अपनी शुरुआत भी नहीं कर पाई. लेकिन ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी धमाका करने जा रही है. ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी का कॉन्सेप्ट वर्जन दिखाने जा रही है. इसे फिलहाल Maruti YY8 SUV मॉडल नंबर दिया गया है. 

यह एक मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी और कंपनी इसे टोयोटा के साथ मिलकर तैयार करने वाली है. इसे सुजुकी के गुजरात प्लांट में तैयार किया जाएगा और भारतीय बाजार में बेचने के अलावा एक्सपोर्ट भी किया जाएगा. इसमें लंबा व्हीलबेस दिया जाएगा, जिसकी वजह से बड़ा बैटरी पैक रखने में आसानी होगी और केबिन में भी ज्यादा स्पेस मिल सकेगा. 

इस एसयूवी में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिलेगा, जो कंपनी की पेट्रोल कारों से बिलकुल अलग होगा. साइज में यह लगभग हुंडई क्रेटा के जितनी होगी. इसकी लंबाई 4.2 मीटर हो सकती है. जबकि इसका व्हीलबेस 2.7 मीटर का होगा, जो MG ZS EV से भी ज्यादा है. 

फुल चार्ज में 500KM
रिपोर्ट के मुताबिक, Maruti YY8 SUV में दो बैटरी पैक ऑप्शन- 48kWh और 59kWh मिल सकते हैं. पहला बैटरी पैक 400KM और दूसरा 500KM तक की फुल चार्ज रेंज ऑफर करेगा. इसकी बैटरी चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता BYD से ली जाएंगी. इसमें टू-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों की सुविधा होगी. इसकी पावर फिगर 138hp से 170hp के बीच हो सकती है. 

क्या होगी कीमत
मारुति सुजुकी YY8 इलेक्ट्रिक एसयूवी 2025 की शुरुआत में भारतीय बाजार में लाई जा सकती है. रिपोर्ट की मानें तो कंपनी 13 लाख से 15 लाख रुपये की रेंज में इसे लॉन्च कर सकती है. यानी यह साइज में MG ZS EV जितनी और कीमत में Tata Nexon EV जितनी होगी. इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट के अलावा कंपनी 5-डोर जिम्नी और Wagon R का फ्लेक्स फ्यूल वर्जन भी ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर सकती है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.

Read More
{}{}