trendingNow11622224
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Maruti WagonR या Celerio, आपके लिए कौनसी बेस्ट? जानें

Celerio Vs WagonR: वैगनआर की कीमत करीब 5.53 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए लगभग 7.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. सेलेरियो की कीमत लगभग 5.35 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 7.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Maruti WagonR या Celerio, आपके लिए कौनसी बेस्ट? जानें
Stop
Lakshya Rana|Updated: Mar 22, 2023, 05:13 PM IST

Maruti Celerio Vs WagonR: मारुति सुजुकी वैगनआर और सेलेरियो, दोनों काफी पॉपुलर हैं. हालांकि, Celerio के मुकाबले WagonR बहुत ज्यादा बिकती है. खैर, आज हम आपको इन दोनों कारों (WagonR Vs Celerio) की कीमत, इंजन और माइलेज की जानकारी देने वाले हैं. शुरुआत कीमत के साथ करते हैं.

कीमत
वैगनआर की कीमत करीब 5.53 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए लगभग 7.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. सेलेरियो की कीमत लगभग 5.35 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 7.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. दोनों कारें पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध हैं. मारुति वैगनआर डुअल टोन कलर ऑप्शन में भी आती है लेकिन सेलेरियो में यह ऑप्शन नहीं है.

इंजन
मारुति सेलेरियो में 998सीसी का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन आता है, इसी में सीएनजी का ऑप्शन भी है. पेट्रोल पर यह 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शनल आता है. सीएनजी पर इंजन 56.7पीएस/82एनएम आउटपुट देता है. इसमें सुर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है.

वहीं, मारुति सुजुकी वैगनआर में दो इंजन- 1 लीटर पेट्रोल (67पीएस और 89एनएम) और 1.2-लीटर पेट्रोल (90पीएस और 113एनएम)  का ऑप्शन  मिलता हैं. इसके 1 लीटर वाले पेट्रोल इंजन में सीएनजी का विकल्प भी है. सीएनजी मॉडल का पावर आउटपुट 57पीएस और 82.1एनएम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन आता है.

माइलेज
मारुति सेलेरियो (पेट्रोल)26 किमी प्रति लीटर तक का जबकि सेलेरियो (सीएनजी) 35 किमी तक का माइलेज दे सकती है. वहीं, मारुति वैगनआर पेट्रोल पर 25 किमी प्रति लीटर तक का जबकि सीएनजी पर 34 किमी तक का माइलेज दे सकती है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}