trendingNow11283448
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Maruti Suzuki Wagon R Price List: ये रही मारुति वैगनआर के एक-एक मॉडल की कीमत, लिस्ट देखकर ही जाएं शोरूम

Maruti Suzuki Wagon R: मारुति सुजुकी वैगन आर का माइलेज शानदार है. कई लोग जो मारुति सुजुकी वैगन आर सीएनजी इस्तेमाल करते हैं, उनका कहना है कि यह गाड़ी बाइक के खर्च में चलती है.

Maruti Suzuki Wagon R Price List: ये रही वैगनआर के एक-एक मॉडल की कीमत, लिस्ट देखकर ही जाएं शोरूम
Stop
Updated: Aug 01, 2022, 05:43 PM IST

Maruti Suzuki Wagon R All Model Price: मारुति सुजुकी वैगन आर का माइलेज शानदार है. कई लोग जो मारुति सुजुकी वैगन आर सीएनजी इस्तेमाल करते हैं, उनका कहना है कि यह गाड़ी बाइक के खर्च में चलती है. हालांकि, इससे भी ज्यादा माइलेज मारुति सुजुकी की ही सेलेरियो सीएनजी देती है. सेलेरियो का माइलेज 35.60km/kg सीएनजी का है जबकि वैगन आर का माइलेज 34.05km/kg सीएनजी का है. यह कोई खास अंतर नहीं है. जब कार सड़क पर अलग-अलग कंडीशन में इस्तेमाल होती है तो माइलेज भी अलग आता है. ऐसे में अगर आप मारुति सुजुकी वैगन आर कार खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो पहले आपको इसके सभी वेरिएंट की कीमतों का पता होना चाहिए ताकि आप अपने बजट के हिसाब से वेरिएंट चुन पाएं.

मारुति सुजुकी वैगन आर की कीमतें

Maruti Suzuki Wagon R Tour H3- 544500 रुपये (एक्स शोरूम)
Maruti Suzuki Wagon R LXI 1.0L- 547500 रुपये (एक्स शोरूम)
Maruti Suzuki Wagon R VXI 1.0L- 591000 रुपये (एक्स शोरूम)
Maruti Suzuki Wagon R ZXI 1.2L- 609600 रुपये (एक्स शोरूम)
Maruti Suzuki Wagon R Tour H3 CNG- 639500 रुपये (एक्स शोरूम)
Maruti Suzuki Wagon R VXI AGS 1.0L- 641000 रुपये (एक्स शोरूम)
Maruti Suzuki Wagon R LXI CNG 1.0L- 642500 रुपये (एक्स शोरूम)
Maruti Suzuki Wagon R ZXI+ 1.2L- 658000 रुपये (एक्स शोरूम)
Maruti Suzuki Wagon R ZXI AGS 1.2L- 659600 रुपये (एक्स शोरूम)
Maruti Suzuki Wagon R VXI CNG 1.0L-  686000 रुपये (एक्स शोरूम)
Maruti Suzuki Wagon R ZXI+ AGS 1.2L- 708000 रुपये (एक्स शोरूम)

मारुति सुजुकी वैगन आर कुल 11 वेरिएंट्स में आती है. इसका सबसे सस्ता वेरिएंट Tour H3 है और सबसे महंगा वेरिएंट ZXI+ AGS है. इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. यह मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों ट्रांसमिशन के साथ आती है. जो लोग किफायती कार खरीदना चाहते हैं, उनके लिए यह काफी बेहतर ऑप्शन साबित होती आई है. यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Read More
{}{}