trendingNow11384074
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

ये रही Maruti Suzuki WagonR के हर वेरिएंट की कीमत, बुक करने से पहले जरूर जान लें

WagonR: मारुति सुजुकी वैगनआर में 1 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल, के दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं.

ये रही Maruti Suzuki WagonR के हर वेरिएंट की कीमत, बुक करने से पहले जरूर जान लें
Stop
Updated: Oct 07, 2022, 12:46 PM IST

Maruti Suzuki WagonR Price & Features: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की बात होगी तो मारुति सुजुकी वैगनआर का जिक्र जरूर होगा. मारुति सुजुकी वैगनआर कई बार सबसे ज्यादा बिकने वाली (महीने में) कार रही है. बिक्री के मामले में सितंबर महीने के दौरान भी यह दूसरे नंबर पर रही है. दरअसल, यह किफायती कीमत पर बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज ऑफर करती है. इसीलिए, लोग इसे काफी पसंद करते हैं. वैगनआर की कीमत लगभग 5.44 लाख रुपये से करीब 7.08 लाख रुपये तक जाती है. माइलेज की बात करें तो इसका सीएनजी मॉडल 34.05km/kg तक का माइलेज दे सकता है. अब अगर आप इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो चलिए आपको इसके सभी वेरिएंट की कीमतों और कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं.

वैगनआर की कीमतें (एक्स शोरूम)

-- Maruti Suzuki Wagon R Tour H3- 544500 रुपये 
-- Maruti Suzuki Wagon R LXI 1.0L- 547500 रुपये
-- Maruti Suzuki Wagon R VXI 1.0L- 591000 रुपये
-- Maruti Suzuki Wagon R ZXI 1.2L- 609600 रुपये
-- Maruti Suzuki Wagon R Tour H3 CNG- 639500 रुपये 
-- Maruti Suzuki Wagon R VXI AGS 1.0L- 641000 रुपये 
-- Maruti Suzuki Wagon R LXI CNG 1.0L- 642500 रुपये 
-- Maruti Suzuki Wagon R ZXI+ 1.2L- 658000 रुपये
-- Maruti Suzuki Wagon R ZXI AGS 1.2L- 659600 रुपये 
-- Maruti Suzuki Wagon R VXI CNG 1.0L-  686000 रुपये 
-- Maruti Suzuki Wagon R ZXI+ AGS 1.2L- 708000 रुपये

इंजन और फीचर्स 

मारुति सुजुकी वैगनआर में 1 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल, के दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं. वैगनआर में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ओआरवीएम, डुअल फ्रंट एयरबैग (स्टैंडर्ड) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. इसमें 4 स्पीकर्स और हिल होल्ड असिस्ट भी मिलता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}