trendingNow11561569
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Maruti की इस सस्ती कार से नाराज हो गए लोग, खरीदने से बच रहे! घट गई बिक्री

Maruti Swift: बीते जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा बिकी 10 कारों में 7 मॉडल मारुति सुजुकी के हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय कार बाजार पर मारुति सुजुकी का कितना दबदबा है. लेकिन, बीते महीने की एक पॉपुलर हैचबैक की बिक्री में गिरावट भी देखी गई है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर
Stop
Lakshya Rana|Updated: Feb 07, 2023, 01:24 PM IST

Maruti Swift Sales: बीते जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा बिकी 10 कारों में 7 मॉडल मारुति सुजुकी के हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय कार बाजार पर मारुति सुजुकी का कितना दबदबा है और लोग इसपर कितना भरोसा करते हैं. लेकिन, बीते महीने की एक पॉपुलर हैचबैक की बिक्री में गिरावट भी देखी गई है. मारुति स्विफ्ट की बिक्री में गिरावट देखी गई है. सालाना आधार पर स्विफ्ट की बिक्री घटी है.

जनवरी 2023 महीने में बिक्री के मामले में मारुति स्विफ्ट तीसरे नंबर पर रही है. कंपनी ने इसकी कुल 16440 यूनिट की बिक्री की है जबकि जनवरी 2022 में 19108 यूनिट बेची थीं. यानी, सालाना आधार पर इसका बिक्री वॉल्यूम घटा है. इसकी बिक्री में लगभग 14 फीसदी की गिरावट देखी गई है. हालांकि, स्विफ्ट के बारे में अच्छी बात यह रही कि इतनी गिरावट के बावजूद यह टॉप-10 कारों में तीसरे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रही.

सबसे ज्यादा बिकी 10 कारें

जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा मारुति ऑल्टो बिकी (21,411 यूनिट) है. इसके बाद Maruti WagonR (20,466 यूनिट), Maruti Swift (16,440 यूनिट), Maruti Baleno (16,357 यूनिट), Tata Nexon (15,567 यूनिट), Hyundai Creta (15,037 यूनिट), Maruti Brezza (14,359 यूनिट), Tata Punch (12,006 यूनिट), Maruti Eeco (11,709 यूनिट) और Maruti Dzire (11,317 यूनिट) बिकी हैं.

मारुति ला रही दो नई कारें

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और मजबूत करने में लगी हुई है. हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने दो नए प्रोडक्ट पेश किए थे, जो मारुति फ्रॉंक्स और मारुति जिम्नी हैं. इन्हें जल्द ही भारतीय कार बाजार में लॉन्च किया जाएगा. इनकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}