Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Maruti की इन 3 कारों से ग्राहक हुए नाराज! कीमत बेहद कम, फिर भी नहीं आ रही पसंद

Best Selling Car: कंपनी की मारुति बलेनो, मारुति ऑल्टो और मारुति ब्रेज़ा को भी जमकर खरीदा गया. इस कंपनी की 3 गाड़ियां ऐसी भी हैं, जिनकी बिक्री बेहद कम हो रही है और यह कंपनी की सबसे कम बिकने वाले तीन मॉडल्स हैं. 

Maruti की इन 3 कारों से ग्राहक हुए नाराज! कीमत बेहद कम, फिर भी नहीं आ रही पसंद
Stop
Vishal Kumar|Updated: Jul 09, 2023, 02:41 PM IST

Maruti Suzuki Car Sales: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है. हर महीने मारुति सुजुकी लाखों गाड़ियों की बिक्री करती है और टॉप लिस्ट में भी इसी कंपनी की सबसे ज्यादा गाड़ियां होती हैं. बीते महीने मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagonr) और मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) दो सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां रही हैं. इसके अलावा कंपनी की मारुति बलेनो, मारुति ऑल्टो और मारुति ब्रेज़ा को भी जमकर खरीदा गया. इस कंपनी की 3 गाड़ियां ऐसी भी हैं, जिनकी बिक्री बेहद कम हो रही है और यह कंपनी की सबसे कम बिकने वाले तीन मॉडल्स हैं. 

1. मारुति सुजुकी की सबसे कम बिकने वाली कारों की लिस्ट में पहले पायदान पर आती है मारुति सियाज (Maruti Ciaz). यह एक प्रीमियम सेडान कार है. जून महीने में सेडान की सिर्फ 1,744 यूनिट बिक पाई हैं. मारुति सियाज की कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू होती है और 12.45 लाख रुपये तक जाती है. इसमें आपको लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं. 

सेडान में 4.2 इंच टीएफटी MID, रियर एसी वेंट, कीलेस एंट्री, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड अलर्ट सिस्टम के साथ ड्राइवर और यात्री के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर मिलता है. 

2. लिस्ट में दूसरे पायदान पर मारुति एसप्रेसो (Maruti Spresso) रही है, इसकी 2,731 यूनिट्स ही बिक पाई हैं. मारुति एसप्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है और 6.12 लाख रुपये तक जाती है.

3. जबकि तीसरे नंबर पर मारुति सिलेरियो (Maruti Celerio) है जिसकी सिर्फ 3599 यूनिट्स जून महीने में बिकी हैं. मारुति सिलेरियो की कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.14 लाख रुपये तक जाती है. 

{}{}