Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Alto-Baleno समेत छोटी कारों को नहीं मिले खरीददार, जुलाई में सबसे ज्यादा बिकी ये वाली कार

Top Selling Car Brands: Maruti Suzuki और Hyundai की कुल वाहन बिक्री में जुलाई महीने में नाम मात्र की वृद्धि हुई. जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए बीता महीना शानदार रहा है. ग्राहक धीरे-धीरे ऑल्टो और बलेनो जैसी छोटी कारों से दूरी बना रहे हैं, जबकि सबसे ज्यादा खरीदारी एसयूवी की हो रही है.

Alto-Baleno समेत छोटी कारों को नहीं मिले खरीददार, जुलाई में सबसे ज्यादा बिकी ये वाली कार
Stop
Vishal Kumar|Updated: Aug 02, 2023, 04:46 PM IST

Top 5 Car Companies in July 2023: जुलाई महीने में हुई कार बिक्री के आंकड़े हमारे सामने आ चुके है. Maruti Suzuki और Hyundai की कुल वाहन बिक्री में जुलाई महीने में नाम मात्र की वृद्धि हुई. जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए बीता महीना शानदार रहा है. ग्राहक धीरे-धीरे ऑल्टो और बलेनो जैसी छोटी कारों से दूरी बना रहे हैं, जबकि सबसे ज्यादा खरीदारी एसयूवी की हो रही है. आइए जानते हैं किस कंपनी ने जुलाई में कितनी कारें बेची हैं. 

1. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने मंगलवार को कहा कि जुलाई में उसकी कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री 6 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 1,52,126 यूनिट्स रही, जो जुलाई 2022 में 1,42,850 यूनिट्स थी. ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, जिम्नी और एक्सएल6 जैसे यूटिलिटी व्हीकल की जुलाई में 62,049 यूनिट्स बिकी, जो जुलाई, 2022 के 23,272 यूनिट्स के मुकाबले दो गुने से भी ज्यादा है. 

हालांकि ऑल्टो, एस-प्रेसो जैसी छोटी कार की बिक्री घटकर 9,590 यूनिट्स रही. बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पेक्ट कारों की बिक्री भी 21 प्रतिशत घटकर 67,102 यूनिट्स रह गई. 

2. Hyundai की घरेलू बिक्री जुलाई में मामूली बढ़त के साथ 50,701 यूनिट्स हो गई, जो जुलाई, 2022 में 50,500 यूनिट्स थी. हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, “जुलाई में घरेलू बिक्री 50,000 यूनिट्स से ज्यादा होने में मजबूत एसयूवी खंड का योगदान है. इसमें एक्सटर ने और ज्यादा मजबूती दी है.” 

3. महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन खंड के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, “यह हमारे लिए रिकॉर्ड तोड़ महीना रहा है. हम एक महीने में 36,205 एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) की अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री दर्ज करके उत्साहित हैं. 20 महीने के रिकॉर्ड समय में एक्सयूवी700 खरीदारों की संख्या एक लाख हो गई. साथ ही जुलाई में स्कॉर्पियो ब्रांड पेश किये जाने के बाद से एक महीने में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है.” 

4. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने जुलाई में 21,911 यूनिट्स के साथ अपनी अभी तक की सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री की. जुलाई में कंपनी की घरेलू थोक बिक्री 20,759 यूनिट्स जबकि निर्यात 1,152 यूनिट्स थी.  टीकेएम का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ महीना मई, 2023 था, जब कंपनी ने 20,410 यूनिट्स की बिक्री की थी. 

5. एमजी मोटर ने कहा कि उसकी खुदरा बिक्री जुलाई में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,012 यूनिट्स हो गई. कंपनी ने जुलाई, 2022 में 4,013 यूनिट्स बेची थीं. एमजी मोटर ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड में बिक्री कुल वाहन बिक्री का 34 प्रतिशत रही. 

6. होंडा कार्स इंडिया की जुलाई में थोक बिक्री 28 प्रतिशत गिरावट के साथ 4,864 यूनिट्स रह गई. कंपनी ने बताया कि उसने जुलाई, 2022 में 6,784 वाहनों की बिक्री की थी. वाहन निर्यात भी जुलाई में 1,112 यूनिट्स रह गया, जो जुलाई, 2022 में 2,104 यूनिट्स था. 

{}{}