trendingNow11471397
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Grand Vitara: सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUV की बंपर बुकिंग, 1 लीटर में चलती है 28KM

Best Mileage SUV in India: देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी ग्रैंड विटारा को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है. कंपनी ने खुलासा किया है कि मारुति ग्रैंड विटारा ने करीब 88 हजार बुकिंग हासिल कर ली हैं और इसके 55,500 ऑर्डर डिलीवरी के लिए पेंडिंग हैं. 

Grand Vitara: सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUV की बंपर बुकिंग, 1 लीटर में चलती है 28KM
Stop
Updated: Dec 05, 2022, 04:22 PM IST

Maruti Grand Vitara Booking: मारुति सुजुकी ने सितंबर में अपनी पहली मिड-साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) लॉन्च की थी. कंपनी ने इसकी बुकिंग जुलाई 2022 में शुरू की थी और इसे ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है. अब कंपनी ने खुलासा किया है कि मारुति ग्रैंड विटारा ने करीब 88 हजार बुकिंग हासिल कर ली हैं और इसके 55,500 ऑर्डर डिलीवरी के लिए पेंडिंग हैं. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग एंड सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी का प्रोडक्शन टारगेट इस वित्त वर्ष 20 लाख यूनिट्स कम रह सकता है. वर्तमान में, मारुति के पास करीब 3.75 लाख यूनिट्स के ऑर्डर पेंडिंग हैं.

कीमत और वेरिएंट 
मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी मॉडल चार ट्रिम्स- सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा के साथ कुल 11 वेरिएंट में आती है. इसके माइल्ड हाइब्रिड मैनुअल वेरिएंट की कीमत 10.45 लाख रुपये से 16.89 लाख रुपये के बीच है. वहीं माइल्ड हाइब्रिड ऑटोमैटिक मॉडल की कीमत 13.40 लाख रुपये से 16.89 लाख रुपये के बीच है. इसे दो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट- जीटा+ और अल्फा+ में भी बेचा जाता है, जिनकी कीमत क्रमश: 17.99 लाख रुपये और 19.49 लाख रुपये है. 

इंजन और माइलेज
ग्रैंड विटारा देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी है. कंपनी का दावा है कि इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट 28Kmpl तक का माइलेज दे सकता है. इसमें दो इंजन ऑप्शन- 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड और 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड दिए गए हैं. स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को मारुति ने टोयोटा से लिया है. इसमें सेल्फ-चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. यानी इसमें मौजूद बैटरी खुद ही चार्ज हो जाती है. 

मारुति ग्रैंड विटारा माइलेज

-- माइल्ड-हाइब्रिड एडब्ल्यूडी एमटी- 19.38 KMPL
-- माइल्ड-हाइब्रिड एटी- 20.58 KMPL
-- माइल्ड-हाइब्रिड एमटी- 21.11 KMPL
-- स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड ई-सीवीटी- 27.97 KMPL

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}