trendingNow11818700
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

अब Maruti Ertiga का क्या होगा? Toyota ने पेश की ये धांसू 7-सीटर कार

Toyota Rumion MPV: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने मारुति सुजुकी अर्टिगा पर बेस्ड एमपीवी रुमियन को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है.

अब Maruti Ertiga का क्या होगा? Toyota ने पेश की ये धांसू 7-सीटर कार
Stop
Lakshya Rana|Updated: Aug 21, 2023, 06:32 PM IST

Toyota Rumion MPV Unveiled: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने मारुति सुजुकी अर्टिगा पर बेस्ड एमपीवी रुमियन को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है. एमपीवी की कीमतों का अभी ऐलान नहीं किया गया है. आने वाले कुछ समय में बुकिंग और कीमतों का ऐलान किया जाना है. रुमियन के साथ टोयोटा का लक्ष्य एंट्री-लेवल एमपीवी सेगमेंट में एंट्री करना है. यह प्रीमियम एमपीवी स्पेस में इनोवा क्रिस्टा, हाइक्रॉस और वेलफायर के साथ मौजूद है.

मारुति अर्टिगा से अलग करने के लिए इसमें कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. खास तौर पर इसमें इनोवा क्रिस्टा-प्रेरित फ्रंट ग्रिल, क्रोम एक्सेंट के साथ अपडेटेड फ्रंट बम्पर और रिवाइज्ड फॉग लैंप सराउंड्स हैं. नए डिजाइन किए गए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स के अलावा, साइड प्रोफाइल काफी हद तक अर्टिगा जैसी ही दिखती है. एमपीवी के पिछले हिस्से में एलईडी टेललैंप्स के साथ बैक डोर क्रोम गार्निश है.

केबिन के अंदर नई टोयोटा की इस एमपीवी में डुअल-टोन इंटीरियर मिलता है, जिसमें वुड (लकड़ी) जैसे इंसर्ट के साथ ब्लैक-आउट डैशबोर्ड है. कई फीचर्स मारुति अर्टिगा वाले हैं. रुमियन में स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. साथ ही टोयोटा आई-कनेक्ट के साथ 55 से अधिक फीचर्स दे रही है.

टोयोटा रुमियन में अर्टिगा वाला समान 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ही मिलता है, जो 103bhp और 137Nm जनरेट करता है. एमपीवी फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ भी उपलब्ध है, जो 88bhp और 121.5Nm जनरेट करती है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक शामिल है. टोयोटा का दावा है कि रुमियन का पेट्रोल वर्जन 20.51kmpl का माइलेज जबकि CNG वर्जन 26.11kg/km का माइलेज दे सकता है.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Read More
{}{}