Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

36KMPL माइलेज, अच्छा लुक, बेहतर फीचर, फिर भी लोग नाराज; ये कार खरीदने को तैयार नहीं!

Car Sales: मारुति सुजुकी की एक कार ऐसी है, जो काफी कुछ ऑफर करती है लेकिन उसके बाद भी लोग उसे खरीदने को तैयार नहीं है. चलिए, इसके बारे में जानते हैं.

Maruti Suzuki Celerio
Stop
Lakshya Rana|Updated: Aug 18, 2023, 11:02 AM IST

Maruti Suzuki Car: देश में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली मारुति सुजुकी की एक गाड़ी ऐसी है, जो 36 किलोमीटर तक का माइलेज ऑफर करती है, डिजाइन भी ठीक-ठाक है और जरूरत के सारे फीचर्स भी ऑफर करती है. लेकिन, इस सब के बावजूद उसकी बिक्री अच्छी नहीं हो रही. कार बेचने के मामले में मारुति सुजुकी का जो स्टैंडर्ड है, उसके हिसाब से आप इसे मारुति की फ्लॉप कार कह सकते हैं. बीते जुलाई महीने में यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों टॉप-25 कारों में भी अपनी जगह नहीं बना पाई. हम बात कर रहे हैं- मारुति सुजुकी सेलेरियो की.

मारुति सेलेरियो कीमत और पावरट्रेन

सेलेरियो की कीमत 5.37 लाख रुपये से 7.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो पेट्रोल पर 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क जबकि सीएनजी पर 56.7पीएस और 82एनएम जनरेट करताहै. सीएनजी पर पेट्रोल के मुकाबले 8.5पीएस/7एनएम आउटपुट कम है. पेट्रोल वेरिएंट्स में 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन है जबकि सीएनजी वेरिएंट में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलती है. 

इसमें सेगमेंट फर्स्ट ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर मिलता है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर है. यह पेट्रोल पर 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर तक का जबकि सीएनजी पर 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है.

मारुति सेलेरियो के फीचर्स

इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, पैसिव कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (वैगन आर वाला) और इलेक्ट्रिक ओआरवीएम (टर्न इंडिकेटर्स के साथ), ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, हिल-होल्ड असिस्ट (ऑटोमेटिक वेरिएंट में), रियर पार्किंग सेंसर्स और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर मिलते हैं.

{}{}