trendingNow11338105
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

No.1 SUV: इस एक बहुत बड़ी कमी के बावदूज ये कार बन गई देश की नंबर-1 SUV, हाल ही में हुई लॉन्च

Top Selling SUV: बीते जून में लॉन्च हुई दूसरी पीढ़ी की मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Brezza) ने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी का खिताब अपने नाम कर लिया है. अगस्त 2022 में इसकी कुल 15,193 यूनिट बिकी हैं, जिससे यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है.

No.1 SUV: इस एक बहुत बड़ी कमी के बावदूज ये कार बन गई देश की नंबर-1 SUV, हाल ही में हुई लॉन्च
Stop
Updated: Sep 06, 2022, 11:51 AM IST

Maruti Suzuki Brezza: बीते जून में लॉन्च हुई दूसरी पीढ़ी की मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Brezza) ने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी का खिताब अपने नाम कर लिया है. अगस्त 2022 में इसकी कुल 15,193 यूनिट बिकी हैं, जिससे यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है. इसने टाटा नेक्सन को पछाड़ा है, जो जुलाई के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही थी. इसके बाद अगस्त में नेक्सन की कुल 15085 यूनिट बिकीं जबकि ब्रेजा की 15,193 यूनिट्स बिकी हैं. 

2022 मारुति सुजुकी की कीमत

2022 Maruti Suzuki Brezza की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 13.96 लाख रुपये तक जाती है. इसके मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत 7.99 लाख रुपये से 12.46 लाख रुपये के बीच है जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत 10.96 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये तक है. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. इनमें डुअल-टोन वाले वेरिएंट की कीमतें भी शामिल हैं. गौरतलब है कि SUV मॉडल लाइनअप चार ट्रिम्स- LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में आता है.

कमी क्या है?

2022 Maruti Suzuki Brezza को पहले के मुकाबले काफी बेहतर अपडेट्स के साथ पेश किया गया है. यह मारुति सुजुकी की भारत में पहली कार बनी, जिसमें सनरूफ दी गई. इसके अलावा, 360 डिग्री कैमरा और HUD डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी इसमें मिलते हैं. लेकिन, तमाम खूबियों के बीच इंजन ऑप्शन की कमी नजर आती है. 

इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ सिर्फ एक ही 1.5 लीटर पेट्रोल के-सीरीज इंजन ऑप्शन ही मिलता है जबकि जिस टाटा नेक्सन को पछाड़कर अगस्त में यह नंबर-1 बनी है, उसमें डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है. इसके साथ ही, टाटा नेक्सन में ईवी का ऑप्शन भी मिलता है. टाटा अपनी नेक्सन के ईवी वर्जन भी बेचती है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}