trendingNow11616561
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Brezza CNG: 9 लाख में घर लाएं यह SUV कार, माइलेज मिलेगा 25kmpl पार, फीचर्स-सेफ्टी भी धांसू

CNG Compact SUV: कार के टॉप वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस पुश स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Brezza CNG: 9 लाख में घर लाएं यह SUV कार, माइलेज मिलेगा 25kmpl पार, फीचर्स-सेफ्टी भी धांसू
Stop
Vishal Kumar|Updated: Mar 19, 2023, 08:46 AM IST

Maruti Suzuki Brezza CNG: मारुति ने आखिरकार ऑटो एक्सपो 2023 में आधिकारिक तौर पर डेब्यू करने वाली ब्रेजा के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. यह सीएनजी के साथ पेश की जाने वाली पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसकी कीमत 9.14 लाख रुपये से शुरू होती है. इसे चार वेरिएंट- LXI, VXI, ZXI और ZXI डुअल टोन में लाया गया है. पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले ब्रेजा सीएनजी के लिए 95 हजार रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे. यह कंपनी का 13वां मॉडल है, जो सीएनजी के साथ ऑफर किया गया है. इससे पहले Alto 800, Alto K10, S-Presso, Eeco, Wagon R, Celerio, Swift, Dzire, Baleno, Grand Vitara, XL6, और Ertiga में भी सीएनजी ऑफर की जाती है. 

25.5km का माइलेज
इसमें 1.5L डुअल जेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसके साथ सीएनजी किट लगी है. SUV में लगा यह इंजन 5500rpm पर 86.6 bhp का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 121.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि यह 25.51 किमी/किग्रा की शानदार फ्यूल इकॉनमी देने में सक्षम होगी. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, हालांकि ऑटोमैटिक का ऑप्शन नहीं है.

ऐसे हैं फीचर्स
इसमें वहीं फीचर्स दिए गए हैं, जो पेट्रोल मॉडल में मिलते हैं. कार के टॉप वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस पुश स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. सीएनजी वर्जन में कुछ खास सुविधाएं, जैसे- इंटीग्रेटेड पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल कैप, सीएनजी ड्राइव मोड, डिजिटल और एनालॉग सीएनजी फ्यूल गेज शामिल हैं. 

Maruti Brezza CNG की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू होगी. इसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन और हुंडई वेन्यू जैसी कारों के साथ रहता है. खास बात है कि फरवरी में मारुति ब्रेजा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. अब सीएनजी ऑप्शन जुड़ जाने से बाकी कंपनियों के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

 

Read More
{}{}