trendingNow11307966
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

नई Maruti Alto K10 हो गई लॉन्च, कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू, माइलेज सुनकर झूम उठेंगे

New Maruti Suzuki Alto K10 launch: नई मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 लॉन्च हो गई है. कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें नए एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ नया इंजन दिया गया है. 

नई Maruti Alto K10 हो गई लॉन्च, कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू, माइलेज सुनकर झूम उठेंगे
Stop
Vishal Kumar|Updated: Aug 18, 2022, 05:53 PM IST

2022 Maruti Alto K10: मारुति सुजुकी ने नई ऑल्टो के10 को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. कंपनी ने पहले ही इसकी बुकिंग 11 हजार रुपये में शुरू कर दी थी. नई ऑल्टो के10 के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन को तो बदला ही गया है, साथ ही इंजन भी नया दिया गया है. बता दें कि मारुति ऑल्टो लगातार 16 सालों से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसे देश भर में 43 लाख से ज्यादा परिवार खरीद चुके हैं. 

2022 Maruti Alto K10 की कीमत
नई मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 को कुल चार ट्रिम्स: STD, LXI, VXI, VXI+ में लाया गया है. जहां मैनुअल गियरबॉक्स के साथ STD वेरिएंट (बेस) की कीमत 3.99 लाख रुपये है. वहीं इसका ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ VXI+ वेरिएंट (टॉप) की कीमत 5.83 लाख रुपये तक जाती है. 

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 प्लेटफॉर्म और डिजाइन
नई ऑल्टो K10 कंपनी के Heartect प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इस प्लेटफॉर्म का फायदा है कि कार ज्यादा सेफ बन जाती है, साथ ही नॉइस और वाइब्रेशन भी कम हो जाता है. मारुति ने इसी प्लेटफॉर्म को अपनी वैगन आर, अर्टिगा और बाकी मॉडल्स में भी दिया है. नए प्लेटफॉर्म की तरह, इसके डायमेंशन में भी बदलाव हुआ है. अब यह पहले के मुकाबले लंबी और ऊंची हो गई है, जिससे आपको ज्यादा लेगरुम और हेडरूम मिल पाएगा. नई मारुति ऑल्टो K10 की लंबाई 3,530mm, चौड़ाई 1,490mm, ऊंचाई 1,520mm और व्हीलबेस 2,380mm है. ध्यान देने वाली बात है कि नई ऑल्टो के10 के साथ कंपनी ऑल्टो 800 की बिक्री भी जारी रखेगी.  

2022 Maruti Alto K10 का इंजन
नई मारुति ऑल्टो K10 में नेक्स्ट जेनरेशन K-सीरीज 1.0-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है, जो 5,500 आरपीएम पर 66 बीएचपी पावर और 3,500 आरपीएम पर 89 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5 स्पीड-मैनुअल और AGS (ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट) ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि नई ऑल्टो 24.9kmpl तक की फ्यूल इकॉनमी डिलिवर करेगी.

2022 Maruti Alto K10 का लुक और डिजाइन
नए मॉडल को कुल छह कलर ऑप्शन में लाया गया है. इसमें एक नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है, जो कि निचले हिस्से में लगा हुआ है. हेडलैम्प्स भी बड़े हैं और रैप-अराउंड हैं. इसमें फॉग लैंप के लिए कोई स्पेस नहीं मिलता. रियर में नए स्क्वायर शेप वाले टेल लैम्प्स हैं, जो कार को शार्प लुक देते हैं. टर्न इंडिकेटर्स फेंडर पर लगे हैं. 

2022 Maruti Alto K10 का इंटीरियर और फीचर्स
मारुति सुजुकी ने केबिन में एक ऑल-ब्लैक थीम दिया है. डैशबोर्ड को एक लेयर्ड डिज़ाइन मिलता है. सेंटर में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट है. हालांकि कंपनी ने स्क्रीन साइज के बारे में नहीं बताया. स्टीयरिंग व्हील नया है, जिसपर माउंटेड कंट्रोल्स भी मिलते हैं. नई ऑल्टो K10 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है. सेफ्टी के लिए नई मारुति ऑल्टो K10 को ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ABS और रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ पेश किया गया है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}