trendingNow11737333
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Maruti Jimny खरीदनी है? लंबा करना होगा इंतजार; 8 महीने तक का Waiting Period

Jimny Waiting Period: नई मारुति जिम्नी 5-डोर को नेक्सा डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेचा जा रहा है. इच्छुक खरीदार इस लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर को ऑनलाइन या अधिकृत NEXA डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं.

Maruti Jimny खरीदनी है? लंबा करना होगा इंतजार; 8 महीने तक का Waiting Period
Stop
Lakshya Rana|Updated: Jun 14, 2023, 01:15 PM IST

Maruti Jimny Waiting Period: मारुति सुजुकी ने जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी जिम्नी 5-डोर लाइफस्टाइल एसयूवी को शोकेश किया था और तभी से इसके लिए प्री-ऑर्डर लेने शुरू कर दिए थे. अब तक कंपनी को नई जिम्नी के लिए कुल 31,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं. इसे खरीदारों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और अब इसका वेटिंग पीरियड बढ़कर 8 महीने तक पहुंच गया है. 

नई मारुति जिम्नी 5-डोर को नेक्सा डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेचा जा रहा है. इच्छुक खरीदार इस लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर को ऑनलाइन या अधिकृत NEXA डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. यह दो ट्रिम लेवल- जीटा और अल्फा में उपलब्ध है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ कुल 6 वेरिएंट्स उपलब्ध हैं.

इसके मैनुअल वर्जन की कीमत 12.74 लाख रुपये से 13.85 लाख रुपये के बीच है जबकि ऑटोमैटिक रेंज 13.94 लाख रुपये से शुरू होकर 15.05 लाख रुपये तक जाती है. टॉप-स्पेक अल्फा मैनुअल वर्जन की हाई डिमांड है क्योंकि अधिकांश ग्राहक इस मॉडल को ही चुन रहे हैं.

नए जिम्नी 5-डोर को पावर देने के लिए 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, इसमें आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम भी है. यह इंजन 104.8PS और 134.2Nm आउटपुट देता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं. 

इसमें सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो 4×4 ड्राइवट्रेन दिया गया है. यह ड्राइवट्रेन लो-रेंज गियरबॉक्स और 3-लिंक रिजिड सस्पेंशन के साथ आता है. इसका अप्रोच एंगल 36°, डिपार्चर एंगल 50° और ब्रेक-ओवर एंगल 24° है. SUV का ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm है.

फीचर्स
इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट फंक्शन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और वॉशर के साथ LED हेडलैंप जैसे फीचर्स हैं.

यह भी पढ़ें-

देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!

Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें

Read More
{}{}