trendingNow11808434
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Maruti Invicto में अब मिलेगी और ज्यादा सेफ्टी, दिया ये खास फीचर; बचाएगा आपकी जान

Maruti Invicto: टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड मारुति सुजुकी इनविक्टो के बेस वेरिएंट में अब एक नया सेफ्टी फीचर जोड़ दिया है. इसमें रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर को स्टैंडर्ड कर दिया गया है.

Maruti Invicto में अब मिलेगी और ज्यादा सेफ्टी, दिया ये खास फीचर; बचाएगा आपकी जान
Stop
Lakshya Rana|Updated: Aug 03, 2023, 02:32 PM IST

Maruti Invicto Features: टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड मारुति सुजुकी इनविक्टो के बेस वेरिएंट में अब एक नया सेफ्टी फीचर जोड़ दिया है. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने अब अपनी सबसे प्रीमियम एमपीवी के एंट्री-लेवल ज़ेटा + ट्रिम में भी रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर ऑफर कर दिया है, जो इसके रेंज-टॉपिंग अल्फा + वेरिएंट में पहले से ही उपलब्ध है. यानी, अब मारुति सुजुकी इनविक्टो में रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर को स्टैंडर्ड कर दिया गया है. रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर फीचर कार की दूसरी और तीसरी रो, दोनों के लिए होगा. इसके साथ ही, जेटा+ वेरिएंट (7 और 8-सीटर, दोनों में उपलब्ध) की कीमतों में 3,000 रुपये की मामूली बढ़ोतरी हुई है.

मारुति ने जेटा+ ट्रिम में इसके अलावा कोई बदलाव नहीं किया है. यह छह एयरबैग, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज के साथ आता है. वहीं, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रियर डिफॉगर जैस फीचर्स को अभी भी अल्फा + वेरिएंट के लिए ही आरक्षित रखा गया है.

इनविक्टो की कीमत 24.82 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसमें 239 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसे रियर सीट्स को फोल्ड करके 690 लीटर तक किया जा सकता है. इसमें इनोवा हाईक्रॉस वाला 2-लीटर पेट्रोल-हाईब्रिड सेटअप मिलता है, जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 186 पीएस और 206 एनएम है. इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है. 

इनविक्टो कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को 9.5 सेकंड में हासिल कर लेती है. इसका माइलेज 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर (सर्टिफाइड) है. कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल सपोर्ट, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और रूफ माउंटेड एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी है.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Read More
{}{}