trendingNow11264311
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Maruti Grand Vitara से जुड़ी ये है 5 बड़ी बातें, कल होगी भारत में लॉन्च; क्रेटा को देगी टक्कर

Maruti Grand Vitara Launch: बहुप्रतीक्षित मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कॉम्पैक्ट एसयूवी आखिरकार भारत में अपनी शुरुआत के लिए तैयार है. इसे बुधवार को पेश किया जाएगा.

Maruti Grand Vitara से जुड़ी ये है 5 बड़ी बातें, कल होगी भारत में लॉन्च; क्रेटा को देगी टक्कर
Stop
Updated: Jul 19, 2022, 01:28 PM IST

Top 5 Things Of Maruti Grand Vitara: बहुप्रतीक्षित मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कॉम्पैक्ट एसयूवी आखिरकार भारत में अपनी शुरुआत के लिए तैयार है. इसे बुधवार को पेश किया जाएगा. इच्छुक ग्राहक 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट का भुगतान करके नई ग्रैंड विटारा को ऑनलाइन या अधिकृत डीलरशिप से बुक कर सकते हैं. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि, इसकी कीमतों का ऐलान अगस्त 2022 में किया जा सकता है. फिलहाल, बुधवार को इसके स्पसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी दी जानी है. लेकिन, चलिए इससे भी पहले आपको नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कॉम्पैक्ट एसयूवी से जुड़ी 5 बड़ी बातें बताते हैं.

नेक्सा डीलरशिप पर मिलेगी

नई मारुति ग्रैंड विटारा को विशेष रूप से नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाएगा. यह ब्रांड का नया फ्लैगशिप मॉडल होगा और पुराने एस-क्रॉस क्रॉसओवर की जगह लेगा.

प्रोडक्शन और प्लेटफॉर्म

नई ग्रैंड विटारा का प्रोडक्शन कर्नाटक में बैंगलोर के पास टोयोटा के बिदादी स्थित विनिर्माण संयंत्र में किया जाएगा. नई ग्रैंड विटारा को सुजुकी के ग्लोबल-सी प्लेटफॉर्म (कुछ बदलावों के साथ) पर डिजाइन और विकसित किया गया है.

इंजन ऑप्शन

नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में दो इंजन विकल्प मिलेंगे. इसमें एक ऑप्शन के रूप में सुजुकी का 1.5L K15C डुअल-जेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ मिलेगा. वहीं दूसरे ऑप्शन के रूप में मजबूत-हाइब्रिड तकनीक वाला टोयोटा का 1.5L 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा. 

फीचर्स

इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी, ईवी मोड (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड), HUD, कनेक्टेड कार टेक, रिक्लाइनिंग रियर सीट, वेंटिलेटेड सीटें और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे. 

मुकाबला और कीमत

इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक जैसी कारों से होगा. नई विटारा की कीमत 9.5 लाख रुपये से शुरू होकर 18 लाख रुपये से 22 लाख रुपये तक जा सकती है.

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}