trendingNow11588330
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Upcoming Car Launch: बस थोड़ा सा इंतजार! मार्च में आ रहीं ये 3 धाकड़ कार! आखिरी वाली 11 हजार ने बुक कर दी

Upcoming Car: फरवरी की तरह मार्च महीने के लिए भी कंपनियों ने कमर कस ली है. मारुति सुजुकी से लेकर, हुंडई और होंडा तक, इस महीने अपनी कार लॉन्च कर सकती हैं. यहां हम आपके लिए मार्च में आने वाली 3 कारों के बारे में बता रहे हैं. 

Upcoming Car Launch: बस थोड़ा सा इंतजार! मार्च में आ रहीं ये 3 धाकड़ कार! आखिरी वाली 11 हजार ने बुक कर दी
Stop
Vishal Kumar|Updated: Feb 27, 2023, 12:40 PM IST

Car Launch in March: 2022 की तरह साल 2023 में भी कई नई कारों को लॉन्च होना है, जबकि कुछ वर्तमान कारों को नए अवतार में लाया जाएगा. फरवरी महीने में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स और रेनो समेत कई कंपनियों ने कारों को BS6 फेज 2 नियमों के मुताबिक अपग्रेड किया है. मार्च महीने के लिए भी कार कंपनियों ने नए प्रोडक्ट्स के लिए कमर कस ली है. मारुति सुजुकी से लेकर, हुंडई और होंडा तक, इस महीने अपनी कार लॉन्च कर सकती हैं. यहां हम आपके लिए मार्च में आने वाली 3 कारों के बारे में बता रहे हैं. 

1. 2023 Hyundai Verna
हुंडई अपनी पॉपुलर सेडान कार हुंडई वरना को 21 मार्च को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने अपनी मिड साइज सेडान के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसे दो इंजन ऑप्शन- 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल दिए जा सकते हैं. नई Verna को 14 वेरिएंट में पेश किया जा रहा है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी. 

2. 2023 Honda City Facelift
हुंडई वरना की तरह होंडा भी अपनी सिटी सेडान का फेसलिफ्ट अवतार लाने वाली है. फिलहाल होंडा सिटी भारत में अपने 5th जेनरेशन अवतार में बेची जाती है, जिसे जुलाई 2020 में लॉन्च किया गया था. नई होंडा सिटी में सिर्फ 6-स्पीड एमटी और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसमें डीजल इंजन नहीं होगा. हम उम्मीद कर रहे हैं कि इसकी कीमत 11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी.

3. Maruti Fronx
मारुति फ्रोंक्स को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था और 12 जनवरी से इसकी बुकिंग शुरू हुई थी. यह बलेनो पर आधारित एसयूवी है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल (90PS/113Nm) और 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल (100PS/148Nm) इंजन दिया जाएगा. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कीमत 6.50 लाख रुपये से शुरू होकर 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}