trendingNow11812462
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

5-Seater CNG छोड़ो, ये है सबसे सस्ती 7-सीटर CNG कार, माइलेज भी धमाकेदार

Cheapest 7 Seater CNG Car: अधिकतर सीएनजी कारें 5 सीटर विकल्प में आती है. हालांकि अगर आपको ऐसी सीएनजी कार मिल जाए जो 7 सीटर भी हो और किफायती भी, तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है.  

5-Seater CNG छोड़ो, ये है सबसे सस्ती 7-सीटर CNG कार, माइलेज भी धमाकेदार
Stop
Vishal Kumar|Updated: Aug 06, 2023, 01:06 PM IST

Maruti Ertiga CNG: भारत में सीएनजी कारों की और 7 सीटर कारों की काफी ज्यादा डिमांड है. अधिकतर सीएनजी कारें 5 सीटर विकल्प में आती है. हालांकि अगर आपको ऐसी सीएनजी कार मिल जाए जो 7 सीटर भी हो और किफायती भी, तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. ऐसी ही एक कार Maruti Suzuki Ertiga है. यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार भी है. जुलाई में इसकी 14 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं. साथ ही, यह कार बढ़िया माइलेज और कई आकर्षक फीचर्स के साथ आती है.

क्या है कीमत
मारुति अर्टिगा CNG की शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपये से शुरू होती है और इसकी 12.79 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी अर्टिगा को LXI, VXI, ZXI, और ZXI+ जैसे ट्रिम में बेचती है. इनमें VXI और ZXI ट्रिम्स में सीएनजी ऑफर की जाती है. सीएनजी वेरिएंट में माइलेज 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है.

इसमें 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है जिसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी शामिल है. यह इंजन 103 पीएस पावर और 136.8 एनएम टॉर्क प्रस्तुत करता है, और सीएनजी मोड पर इसकी पावर 88 पीएस और टॉर्क 121.5 एनएम होता है. गियरबॉक्स के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक विकल्प उपलब्ध हैं.

Maruti Ertiga का माइलेज
-- पेट्रोल मैनुअल: 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर
-- पेट्रोल ऑटोमैटिक: 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर
-- सीएनजी वेरिएंट: 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

ऐसे हैं फीचर्स
अर्टिगा CNG में उपलब्ध फीचर्स में 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स, ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स) शामिल हैं. सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी एबीएस, ब्रेक असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स के साथ आती है. उच्च वेरिएंट में चार एयरबैग्स और हिल होल्ड कंट्रोल के साथ ईएसपी भी मिलता है.

Read More
{}{}