trendingNow11752656
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

हारकर भी जीत गई ये 7 Seater Car, इसके आगे फेल हुई Innova-Carens! धनाधन बिक रही

Best Selling MPV: हैचबैक और एसयूवी के अलावा ग्राहक 7 सीटर कारों को भी खूब पसंद कर रहे हैं. मारुति की एक कार की बिक्री में भले ही गिरावट आ गई हो, लेकिन फिर भी इसने बाकी कारों को अच्छे खासे मार्जिन से पछाड़ा है.   

हारकर भी जीत गई ये 7 Seater Car, इसके आगे फेल हुई Innova-Carens! धनाधन बिक रही
Stop
Vishal Kumar|Updated: Jun 25, 2023, 06:33 AM IST

Best 7 Seater Car: भारतीय बाजार में एसयूवी कारों और सस्ती हैचबैक की डिमांड सबसे ज्यादा है. बीते महीने मारुति सुजुकी बलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसकी 18 हजार से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है. दूसरे पायदान पर स्विफ्ट और तीसरे पर वैगनआर रही है. इसके बाद टॉप 10 लिस्ट में एसयूवी कारों ने अपनी जगह बनाई. हैचबैक और एसयूवी के अलावा ग्राहक 7 सीटर कारों को भी खूब पसंद कर रहे हैं. मारुति अर्टिगा अक्सर सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV में से एक रहती है. मई महीने में इसकी बिक्री में भले ही गिरावट आ गई हो, लेकिन फिर भी इसने बाकी कारों को अच्छे खासे मार्जिन से पछाड़ा है. 

1. बीते महीने मारुति सुजुकी अर्टिगा ओवरऑल कार बिक्री में 10वें पायदान पर रही, हालांकि MPV सेगमेंट में सबसे ऊपर रही है. बीते महीने इसकी 10,528 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि मई 2022 में अर्टिगा की 12,226 यूनिट्स बिकी थी. इस प्रकार इस कार की सेल में सीधा 14 फीसदी की गिरावट देखी गई है. फिर भी यह नंबर वन MPV रही है. 

2. बीते कई महीनों से देखा जा रहा था कि किआ कैरेंस की बिक्री अर्टिगा के लगभग बराबर हो रही थी. लेकिन मई में ऐसा नहीं है. मई 2023 में किआ कैरेंस दूसरे पायदान पर तो रही, लेकिन इसकी सिर्फ 6,367 यूनिट्स ही बिक पाई हैं. हालांकि मई 2022 में बिकीं 4612 यूनिट्स के मुकाबले कैरेंस ने 38 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. जबकि टोयोटा इनोवा तो सबसे ज्यादा बिकने वाली 25 कारों की लिस्ट में भी शामिल नहीं हो पाई. 

Maruti Ertiga की खासियत
मारुति अर्टिगा देश की किफायती एमपीवी कारों में से एक है. इसकी कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होती है. टॉप मॉडल की कीमत 12.93 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. कार निर्माता इसे चार ट्रिम्स: LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचती है. इस एमपीवी में 209-लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसे तीसरी पंक्ति को नीचे गिराकर 550 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है.

इंजन और ट्रांसमिशन: 
इस एमपीवी में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक (103PS/137Nm) के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन के विकल्प हैं. इसमें CNG पावरट्रेन भी मिलता है, जिसका आउटपुट 88PS और 121.5Nm है.

देखें फ्यूल इकॉनमी
1.5-लीटर पेट्रोल: 20.51kmpl
1.5-लीटर पेट्रोल: 20.3kmpl
सीएनजी एमटी: 26.11 किमी/किग्रा

Read More
{}{}