trendingNow11599631
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Alto, Wagon R, Swift सब भूले लोग; अब बस इस सस्ती कार को ही खरीद रहे, कीमत 6.56 लाख

Best Selling Car: फरवरी 2023 महीने में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 कारों में 7 मॉडल मारुति सुजुकी के हैं. इसी के साथ मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी बनी हुई है.

Alto, Wagon R, Swift सब भूले लोग; अब बस इस सस्ती कार को ही खरीद रहे, कीमत 6.56 लाख
Stop
Lakshya Rana|Updated: Mar 07, 2023, 02:09 PM IST

Best Selling Car- Maruti Baleno: फरवरी 2023 महीने में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 कारों में 7 मॉडल मारुति सुजुकी के हैं. इसी के साथ मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. फरवरी में सबसे ज्यादा मारुति बलेनो की बिक्री हुई है. मारुति बलेनो एक बार फिर से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. बीते साल जब से इसका फेसलिफ्ट वर्जन आया है, यह कई अलग-अलग महीनों में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रह चुकी है. 

मारुति सुजुकी बलेनो की फरवरी 2023 में 18,592 यूनिट बेची गई हैं, जो फरवरी 2022 में बेची गई 12,570 यूनिट्स से 47.91 प्रतिशत अधिक है. इसके बाद दूसरे नंबर पर स्विफ्ट रही, जिसकी फरवरी 2023 में  18,412 यूनिट्स बिकी हैं जबकि फरवरी 2022 में 19,202 यूनिट्स बिकी थीं. इसकी बिक्री में 4.11 प्रतिशत की गिरावट (सालाना आधार पर) है.

तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ऑल्टो रही, जिसकी फरवरी 2023 में 18,114 यूनिट की बिक्री हुई, जो फरवरी 2022 में बेची गई 11,551 यूनिट्स से 56.82 प्रतिशत ज्यादा है. चौथे नंबर पर वैगनआर रही. इसकी फरवरी 2022 में 14,669 यूनिट बिकी थीं, जिसकी तुलना में पिछले महीने (फरवरी 2023) में 16,889 यूनिट्स बिकी हैं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री 15.13% बढ़ी है.

पांचवें नंबर पर डिजायर सेडान रही, इसकी फरवरी 2023 में 16,798 यूनिट की बिक्री हुई, जो फरवरी 2022 में बेची गई 17,438 यूनिट्स से 3.67 प्रतिशत कम है. छठे नंबर पर मारुति ब्रेजा है, इसकी फरवरी 2023 में 15,787 यूनिट बिकीं जबकि फरवरी 2022 में 9,256 यूनिट्स बिकी थीं. इसकी बिक्री में 70.56 प्रतिशत का उछाल है. इसके साथ ही, यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई.

इसके बाद, सातवें नंबर पर टाटा नेक्सन रही, फरवरी 2023 में इसकी 13,914 यूनिट्स बिकी हैं, जो फरवरी 2022 में बेची गई 12,259 यूनिट्स से 13.50 प्रतिशत ज्यादा है. आठवें नंबर पर मारुति ईको वैन है, जिसकी बिक्री 23.53 प्रतिशत बढ़कर फरवरी 2023 में 11,352 यूनिट हो गई जबकि फरवरी 2022 में 9,190 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

टाटा पंच नंबर-9 पर रही है, इसकी फरवरी 2022 में 9,592 इकाइयों की बिक्री हुई थी, जिसकी तुलना में फरवरी 2023 में बिक्री 16.44 प्रतिशत बढ़कर 11,169 इकाइयों पर पहुंच गई. 10वें नंबर पर हुंडई क्रेटा है, जिसकी फरवरी 2023 में 10,421 इकाइयों की बिक्री हुई. यह फरवरी 2022 में बेची गई 9,606 इकाइयों की तुलना में 8.48 प्रतिशत अधिक है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}