trendingNow11508648
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Tata-MG की 4 गाड़ियां Mahindra की एक SUV के आगे फेल, जमकर खरीद रहे ग्राहक

SUV Sales in November: मिड-साइज एसयूवी की बात करें तो सेगमेंट में महिंद्रा, टाटा मोटर्स, और एमजी मोटर्स के बीच मुकाबला रहता है. हालांकि यहां रोचक बात यह है कि महिंद्रा की अकेली एसयूवी टाटा और एमजी की 4 गाड़ियों से ज्यादा बिक गई. 

Tata-MG की 4 गाड़ियां Mahindra की एक SUV के आगे फेल, जमकर खरीद रहे ग्राहक
Stop
Vishal Kumar|Updated: Dec 31, 2022, 10:43 AM IST

Mahindra XUV500 Sales: जहां टाटा नेक्सॉन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. वहीं मिड साइज एसयूवी कारों का भी अलग क्रेज है. इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. वहीं बात अगर थोड़ी बड़ी एसयूवी की करें तो इसमें महिंद्रा, टाटा मोटर्स, और एमजी मोटर्स के बीच मुकाबला रहता है. हालांकि यहां रोचक बात यह है कि महिंद्रा की अकेली एसयूवी टाटा और एमजी की 4 गाड़ियों से ज्यादा बिक गई. 

Mahindra XUV700 की सेगमेंट में जबरदस्त मांग रही है. पिछले 7 महीनों के बिक्री ग्राफ को देखें तो इसकी बिक्री में मामूली उतार-चढ़ाव रहा है. हर महीने इसकी औसतन 5,000 यूनिट बिकी हैं. नवंबर महीने की बात करें तो Tata Harrier, Safari और MG Hector, Hector Plus मिलकर इतना नहीं बिकीं, जितना अकेली एक्सयूवी 400 बिकी है. 

नवंबर 2022 में एक्सयूवी700 की 5,701 यूनिट्स बिकी हैं. यह पिछले साल नवंबर में बेची गई 3,207 यूनिट्स के मुकाबले 77.77 फीसदी ज्यादा है. टाटा हैरियर+सफारी की मिलकर 3,556 यूनिट्स बिकीं. इसी तरह MG Hector+ Hector Plus की कुल 1,773 यूनिट्स को खरीदा गया है. यानी चारों गाड़ियों की कुल बिक्री XUV700 से 372 यूनिट्स कम रह गई. 

कार मॉडल नवंबर 2022 में बिक्री
Mahindra XUV700 5,701 यूनिट्स
Tata Safari + Harrier 3,556 यूनिट्स
MG Hector+ Hector Plus 1,773 यूनिट्स 

Mahindra XUV700 में क्या खास है
Mahindra XUV700 की कीमत 13.45 लाख रुपये से शुरू होती है और 24.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. यह 5 और 7 सीटर ऑप्शन में आती है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और बिल्ट-इन एलेक्सा कनेक्टिविटी शामिल है. 

इसमें दो इंजन ऑप्शन- 2 लीटर टर्बो पेट्रोल (200PS और 380Nm) और 2.2 लीटर डीजल इंजन (185PS और 450Nm) मिलते हैं. दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल या वैकल्पिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है. टॉप-स्पेक मॉडल में ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम भी दिया गया है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}